करौली. भारतीय जनता पार्टी की ओर से शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त किए जाने के विषय पर लोगों में जागरूकता के लिए राष्ट्रीय एकता अभियान जन जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी का आयोजन किया गया. निजी रिसोर्ट मे हुए कार्यक्रम की शुरुआत और अध्यक्षता कर रहे ध्रुवघटा वाले महाराज हरेन्द्रानंद, पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर की.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी ने कहा की भाजपा के लिए देश की उन्नति सर्वोपरि है. अनुच्छेद 370 और 35ए के समाप्त होने के बाद ही देश सही मायनों में आजाद हुआ है. चतुर्वेदी ने कहा की श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सपना था कि एक भारत देश में एक संविधान एक निशान होना चाहिए. इसके लिए उन्होंने अपना जीवन बलिदान कर दिया, उनके इस सपने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए समाप्त कर पूरा किया.
पढ़ें- अब हनुमान बेनीवाल ने राजनीति में बढ़ाया वंशवाद
अनुच्छेद 370 और 35ए जैसे कई राष्ट्रीय मुद्दे पर आज तक किसी भी पार्टी ने विचार नहीं किया. भारतीय जनता पार्टी हमेशा देश की उन्नति और राष्ट्र भावना के लिए वचनबद्ध है. देश 1947 में आजाद हो गया था लेकिन भौगोलिक दृष्टि से सही मायनों में 5 अगस्त 2019 को देश आजाद हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पहले राज्यसभा में बिल पास किया और लोकसभा में जाकर समाप्त किया आज जम्मू-कश्मीर के नागरिकों को अपना अधिकार सही मायनो मे अधिकार मिला है.
कार्यक्रम में जिला संयोजक शिवकुमार सैनी, जनसंपर्क अभियान की प्रदेश सह प्रभारी डॉ सौम्या गुर्जर, नगर परिषद सभापति राजाराम गुर्जर, करौली प्रधान इन्दूदेवी, गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला सहित भाजपा के पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे.