बाड़मेर : मरू उड़ान अभियान के जरिए बुधवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ. इस दौरान एक लड़की जिला कलेक्टर टीना डाबी को अपना दर्द सुनाते हुए फफक-फफक कर रो पड़ी. इसपर टीना डाबी ने उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
टीना डाबी के सामने फफक-फफक कर रो पड़ी लीला : दरअसल, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के नवाचार मरू उड़ान में बुधवार को करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ था. इस दौरान लीला नाम की एक लड़की ने कलेक्टर टीना डाबी से संवाद करने पहुंची. उसने कहा कि 'यह मेरे जीवन का पहला अवसर है, जब मैं कलेक्टर मैम के सामने अपनी बात रख रही हूं.' इतना कहते ही लीला की आंखों से आंसू बहने शुरू हो गए. उसने रोते हुए कहा कि 'मैं सरकारी जॉब में जाना चाहती हूं. टीचर बनना चाहती हूं. मेरे पापा यूपीएससी में जाने के लिए कहते हैं, लेकिन मैं पापा से दूर नहीं रह सकती हूं.'
इसे भी पढ़ें. 'कलेक्टर जी, मुझे हेलिकॉप्टर दिलाने की कृपा करें', जनसुनवाई के दौरान टीना डाबी से ग्रामीण की अनोखी डिमांड
डबल के चक्कर मे पैसा डूबा : लीला ने बताया कि वह 9 साल की थी, तब करंट लगने से उसके दोनों हाथ कट गए. सरकार से उसे साढ़े चार लाख की सहायता राशि मिली थी, लेकिन परिचितों ने उसके पिता को यह रकम क्रेडिट कॉआपरेटिव सोसाइटी के जरिए जल्द दोगुनी हो जाने का लालच दिया. इसमें सारे पैसे जमा कर दिए, लेकिन सारा पैसा डूब गया. इसका केस हाईकोर्ट में चल रहा है. इस पर कलेक्टर टीना डाबी ने लीला को भरोसा दिलाते हुए कहा कि 'मैं आपकी पर्सनली मदद करूंगी. कोर्ट केस में, कानूनी प्रक्रिया में मदद के साथ अगर आपको कोई भी आर्थिक मदद चाहिए तो हम आपको पर्सनली कर देंगे.'
कलेक्टर मैम के साथ लाइफ की बात कहने की थी इच्छा : आखिर में लीला ने कहा कि मन की इच्छा थी कि टीना मैम आपसे फेस टू फेस मिलकर अपनी लाइफ की बात कहूंगी. इसके जवाब में कलेक्टर डाबी ने कहा कि 'लीला आपने मुझे इस काबिल समझा, यह सुनकर मुझे बहुत खुशी हुई. आपकी हिम्मत देखकर हम सब बहुत इंस्पायर हुए.' टीना डाबी ने लीला के हौसले की तारीफ करते हुए कहा कि हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.
मरु उड़ान अभियान से कलेक्टर से सीधे संवाद अवसर : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग के नवाचार मरू उड़ान अभियान में बुधवार को भगवान महावीर टाउन हॉल में करियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन हुआ. इस दौरान छह सत्रों में जिला कलेक्टर टीना डाबी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ पलनीचामी समेत विभिन्न विशेषज्ञों ने करियर से जुड़े विविध पहलुओं के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बालिकाओं का मार्गदर्शन किया.