करौली. शहर स्थित एकट बोधग्राम संस्था का शुक्रवार को एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार ने औचक निरीक्षण किया. निरिक्षण के दौरान एसडीएम ने संस्था द्वारा प्रशासन के लिए उपलब्ध कराए गए 20 बेड वाले हॉल का व्यवस्थाओं का जायजा लेकर संस्था प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
एकट बोधग्राम के कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा कोरोना आइसोलेशन के लिए जरूरत पड़ने पर जिला प्रशासन के लिए उपलब्ध कराए जाने बाले 20 बेड वाले हॉल एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को उपखण्ड अधिकारी देवेंद्र परमार संस्था पहुंचे. जहां आवास भोजन सहित अन्य सुविधाओं की जानकरी लेते हुए संस्था द्वारा संचालित रसोई का निरीक्षण किया.
यह भी पढ़ें- 39 मीट्रिक टन ऑक्सीजन लेकर कोटा पहुंची प्रदेश की पहली ऑक्सीजन एक्सप्रेस, झालावाड़-जयपुर को भी मिलेगी सप्लाई
इस दौरान करौली शहर में कोरोना सकारात्मक रोगियों को जाने वाले भोजन की गुणवत्ता को देखा. संस्था के समन्यवयक सत्येन चतुर्वेदी ने संस्था द्वारा कोरोना में किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए आगे की कार्ययोजना से अवगत कराया. इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों की परमार ने सराहना करते हुए पुनीत कार्य बताया.
विद्यालय को किया वाटरकूलर भेंट
एकट बोधग्राम के कार्यक्रम प्रभारी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा संचालित मूक बधिर विद्यालय के बालक बालिकाओ को ठंडा पानी उपलब्ध कराने के लिए करौली के परिता निवासी सेठ स्वर्गीय जगमोहन लाल बंसल की पुण्यतिथि पर उनकी धर्मपत्नी मिश्री देवी एवं पुत्र भगवानसहाय, पुत्रवधू शारदा देवी, प्रपौत्र विष्णु, केशव, पंकज द्वारा 80 लीटर के कैपिसिटी का वाटर कूलर संस्था के समन्वयक सदस्य सचिव सत्येन चतुर्वेदी को भेंट किया. इस दौरान दानदाता परिवार ने विद्यालय परिसर का अवलोकन कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.