ETV Bharat / state

करौली : सर्व समाज युवा परिषद ने सांसद को सौंपा ज्ञापन, सैटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग

करौली शहर से आठ किलोमीटर दूर नए अस्पताल में विभिन्न इकाइयों के स्थानांतरण होने के बाद सैटेलाइट अस्पताल की मांग अब जोर पकड़ने लगी है. इसी क्रम में शुक्रवार को सर्व समाज युवा परिषद के युवाओं ने करौली-धौलपुर सांसद को ज्ञापन सौंपा. साथ ही शहर में सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग की है.

सेटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग, Demand to open satellite hospital
युवाओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 2:09 PM IST

करौली. जिला अस्पताल की विभिन्न इकाइयों को मंडरायल रोड पर बने नए भवन में स्थानांतरित करने के बाद शहरवासियों का विरोध सड़क पर आता जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को सर्व समाज युवा परिषद के पदाधिकारियों ने करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अस्पताल के पुराने भवन में सैटेलाइट अस्पताल बनाने की मांग की है.

युवाओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

सर्व समाज युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जीतू शुक्ला ने बताया कि करौली शहर स्थित शिवराज सिंह सामान्य चिकित्सालय को कुछ दिनों पहले शहर से 8 किलोमीटर दूर मंडरायल रोड स्थित नए भवन मेस्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे शहरवासियों को 8 किलोमीटर दूरी पर प्राथमिक उपचार और अन्य उपचार कराने के लिए जाना पड़ता है.

पढ़ेंः पायलट के 'रायचंद' ही उन्हें धोखा देने वाले, वरना आज उनके साथ 45 विधायक होते- प्रशांत बैरवा

ऐसे में शहर के करीब दो लाख लोगों की आबादी के बीच आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं होने से असामयिक दुर्घटनाओं का अंदेशा बना है. क्योंकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को लेकर शहर से दूर नए चिकित्सालय में जाना पड़ेगा. जहां का रास्ता भी जर्जर हालात में है और साधनों का भी अभाव बना हुआ है.

ऐसे में आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति को लाइफलाइन नहीं मिलने से व्यक्ति को अवांछित दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को युवाओं ने ज्ञापन सौपकर शहर में ही सैटेलाइट अस्पताल स्थापित कराने की मांग की है. जिससे आपातकालीन समय में किसी मरीज के जीवन को प्राथमिक उपचार देकर संभाला जा सके. इधर सांसद ने युवाओं को शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

पढ़ेंः आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!

बता दें कि मंडरायल रोड स्थित नए भवन में अस्पताल की विभिन्न इकाइयों के स्थानांतरित होने के बाद शहर के युवा विभिन्न तरीकों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. कभी मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर, तो कभी खून से पत्र लेकर शहर में ही सैटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग कर रहे हैं.

करौली. जिला अस्पताल की विभिन्न इकाइयों को मंडरायल रोड पर बने नए भवन में स्थानांतरित करने के बाद शहरवासियों का विरोध सड़क पर आता जा रहा है. इसी क्रम में शुक्रवार को सर्व समाज युवा परिषद के पदाधिकारियों ने करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को ज्ञापन सौंपा. साथ ही अस्पताल के पुराने भवन में सैटेलाइट अस्पताल बनाने की मांग की है.

युवाओं ने सांसद को सौंपा ज्ञापन

सर्व समाज युवा परिषद के प्रदेश अध्यक्ष जीतू शुक्ला ने बताया कि करौली शहर स्थित शिवराज सिंह सामान्य चिकित्सालय को कुछ दिनों पहले शहर से 8 किलोमीटर दूर मंडरायल रोड स्थित नए भवन मेस्थानांतरित कर दिया गया है. जिससे शहरवासियों को 8 किलोमीटर दूरी पर प्राथमिक उपचार और अन्य उपचार कराने के लिए जाना पड़ता है.

पढ़ेंः पायलट के 'रायचंद' ही उन्हें धोखा देने वाले, वरना आज उनके साथ 45 विधायक होते- प्रशांत बैरवा

ऐसे में शहर के करीब दो लाख लोगों की आबादी के बीच आपातकालीन स्थिति में प्राथमिक उपचार की व्यवस्था नहीं होने से असामयिक दुर्घटनाओं का अंदेशा बना है. क्योंकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को लेकर शहर से दूर नए चिकित्सालय में जाना पड़ेगा. जहां का रास्ता भी जर्जर हालात में है और साधनों का भी अभाव बना हुआ है.

ऐसे में आपातकालीन स्थिति में व्यक्ति को लाइफलाइन नहीं मिलने से व्यक्ति को अवांछित दुर्घटना का सामना करना पड़ेगा. करौली-धौलपुर सांसद डॉ. मनोज राजोरिया को युवाओं ने ज्ञापन सौपकर शहर में ही सैटेलाइट अस्पताल स्थापित कराने की मांग की है. जिससे आपातकालीन समय में किसी मरीज के जीवन को प्राथमिक उपचार देकर संभाला जा सके. इधर सांसद ने युवाओं को शीघ्र समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

पढ़ेंः आगामी विधानसभा सत्र: जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर विधायक गंभीर नहीं!

बता दें कि मंडरायल रोड स्थित नए भवन में अस्पताल की विभिन्न इकाइयों के स्थानांतरित होने के बाद शहर के युवा विभिन्न तरीकों से अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं. कभी मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर, तो कभी खून से पत्र लेकर शहर में ही सैटेलाइट अस्पताल खोलने की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.