करौली. कोरोना महामारी के संकट में लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर असहाय लोगों को खाने की समस्या पैदा हो गई है. ऐसे में लोगों को भूखा ना सोए, इसके लिए जिले के कई सामाजिक संगठन और भामाशाह लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. भामाशाह और सामाजिक कार्यकर्ता असहाय और गरीबों को खाना वितरण कर रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जिले के श्री महावीरजी क्षेत्र मे सर्व समाज सेवा समिति ने गरीबों और असहाय मजदूरों को भोजन के पैकेट बांटे.
इसी तरह बालघाट कस्बे मे पेंचला गांव के रहने वाले सूरज सिंह गुर्जर की टीम जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवा रही हैं. टीम के लोगों ने बताया कि, लपावली, निसूरा, भोपुर, कंजौली, किरवाड़ा, शेखपुरा, रानोली महस्वा, पहाड़ी, उरदेन, नांगलशेरपुर और कटारा अजीज समेत कुल बारह पंचायतों के 36 गांवों मे जरूरतमंद, असहाय और गरीब लोगों को निशुल्क भोजन सामग्री बांटी गई.
पढ़ें- बीकानेर: PBM अस्पताल द्वारा लापरवाही बरतने के मामले में लीपा-पोती करते नजर आए चिकित्सा मंत्री
उन्होंने कहा कि, हम जरूरतमंद लोगों को आटा, चावल, दाल, सब्जी, मास्क, सैनिटाइजर जैसी जरूरी चीजें बांट रहे हैं. साथ ही इन 12 पंचायतों के 36 गांवों में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसके लिए उन्होंने अपने स्तर पर कंट्रोल रूम भी तैयार किया है. जिस पर फोन करके आधे घंटे के अंदर भूखे व्यक्ति को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है.