करौली (धौलपुर). सांसद डॉ मनोज राजोरिया शनिवार को करौली दोरे पर थे. इस दौरान सांसद ने शहर के वजीरपुर गेट के बाहर स्थित राधामदन मोहन निःशुल्क भोजन शाला का फीता काटकर शुभारंभ किया. सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने भोजनशाला के कार्यों की तारीफ की और कहा कि पदाधिकारियों को हर संभव मदद किया जाएगा.
सांसद डॉ मनोज राजोरिया ने निशुल्क भोजनशाला का उद्घाटन करते हुए कहा कि छोटी काशी मदनमोहनजी की नगरी में भूखे को खाना खिलाना एक पुण्य का काम है. इस जिम्मेदारी को भोजनशाला समिति बखूबी निभा रही है. वहीं,. सांसद ने भोजनशाला के कार्यों की तारीफ करते हुए पदाधिकारियों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया. इस दौरान सांसद ने परिसर में पौधारोपण कर लोगों से पर्यावरण संरक्षण करने की भी अपील की.
यह भी पढ़े: जयपुर : सर्वसम्मती से बनेगा कांग्रेस का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
वहीं, भोजनशाला पदाधिकारियों ने अतिथियों का माला पहनाकर सम्मान किया. इस अवसर पर महिला आयोग की पूर्व सदस्य सौम्या गुर्जर, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष प्रहलाद सिंघल,भाजपा नेता के.के सारस्वत, सुरेश,जीतू गुप्ता सहित भोजनशाला के पदाधिकारी और गणमान्य लोग मौजूद रहे.