ETV Bharat / state

लॉक डाउन का व्यापक असर: करौली की दिनभर आबाद रहने वाली सड़कें दिखीं वीरान... - चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए सरकार की ओर से लॉक डाउन किया गया है. करौली शहर में मंगलवार को इसका व्यापक असर देखने को मिला. इसके चलते दिनभर आबाद रहने वाली सड़कें वीरान नजर आई. वहीं, बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा.

करौली की खबर, karauli news
दिनभर आबाद रहने वाली सड़कें दिखी वीरान
author img

By

Published : Mar 24, 2020, 10:29 PM IST

करौली. कोरोना वायरस को लेकर गहलोत सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन का निर्णय लिया हैं. इसके चलते मंगलवार को करौली में सारी दुकानें बंद रही और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, बाहर निकले लोगों को सख्ती के साथ पुलिसकर्मियों ने वापस घर भेज दिया. हालांकि, आवश्यक सेवाओं की दुकानें जरूर खुली रही, जिन पर इक्के-दुक्के लोग ही नजर आए.

दिनभर आबाद रहने वाली सड़कें दिखी वीरान

वहीं, विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुकी कोरोना वायरस से करौली जिले में अभी तक राहत भरी खबर यह है कि जिलेभर में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं पाया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से 190 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 83 लोग विदेशों से आए हैं. इनमें से विभाग ने 6 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेजे थे, जिनमें से तीन जनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, तीन जनों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

पढ़ें- सांसद की आमजन से अपील- खतरा अभी टला नहीं है, CORONA संक्रमण को गंभीरता से लें

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने 30 भवनों को संक्रमण से संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वार्टर में रखने के लिए अधिग्रहण भी किया है, जिससे आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न होने से बचाया जा सकेगा. साथ ही प्रशासन बाहर से आए संदिग्धों पर पैनी नजर बना रखी है, जिससे संक्रमण के खतरे को टाला जा सके.

कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के चलते मंगलवार को बाजार पूर्णतया बंद रहा. किसी भी स्थान पर लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जा रही है. इसके साथ ही बाहर से आए 67 लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनको होम आइसोलेशन में रखा गया हैं, उनके परिजनों को भी पाबंद कर दिया गया है कि वह बाहर नहीं घूमेंगे और ना ही वे किसी के संपर्क में आएंगे.

सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि जिलेभर में 190 लोगों की स्क्रीनिग की गई है, जिनमें से 83 लोग विदेशों से आए हैं. इनमें से 6 को संदिग्ध मानते हुऐ जांच के लिए इनके सैंपल बाहर भेजे गए थे. साथ ही कहा कि फिलहाल, जिले में एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है.

पढ़ें- कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए विधायक सहित कर्मचारी आए आगे, मास्क और सैनिटाइजर के लिए दी राशि

सीएमएचओ ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से आए नागरिकों के घरों के आगे सूचना प्रदर्शित की गई है. उस घर को होम कोरेंटाइन माना गया है, ताकि विदेश से आने के 14 दिन तक वे घर में ही रहे और कही बाहर न जाए. वहीं, जो लोग होम कोरेंटाइन की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

करौली. कोरोना वायरस को लेकर गहलोत सरकार ने 31 मार्च तक लॉक डाउन का निर्णय लिया हैं. इसके चलते मंगलवार को करौली में सारी दुकानें बंद रही और सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा. वहीं, बाहर निकले लोगों को सख्ती के साथ पुलिसकर्मियों ने वापस घर भेज दिया. हालांकि, आवश्यक सेवाओं की दुकानें जरूर खुली रही, जिन पर इक्के-दुक्के लोग ही नजर आए.

दिनभर आबाद रहने वाली सड़कें दिखी वीरान

वहीं, विश्वव्यापी महामारी घोषित हो चुकी कोरोना वायरस से करौली जिले में अभी तक राहत भरी खबर यह है कि जिलेभर में अभी तक कोरोना वायरस का एक भी मरीज नहीं पाया गया है. वहीं, चिकित्सा विभाग की ओर से 190 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिनमें से 83 लोग विदेशों से आए हैं. इनमें से विभाग ने 6 संदिग्धों के सैंपल लेकर जांच के लिए बाहर भेजे थे, जिनमें से तीन जनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, तीन जनों की रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

पढ़ें- सांसद की आमजन से अपील- खतरा अभी टला नहीं है, CORONA संक्रमण को गंभीरता से लें

इसके साथ ही जिला प्रशासन ने 30 भवनों को संक्रमण से संदिग्ध व्यक्तियों को होम क्वार्टर में रखने के लिए अधिग्रहण भी किया है, जिससे आमजन के जीवन को खतरा उत्पन्न होने से बचाया जा सकेगा. साथ ही प्रशासन बाहर से आए संदिग्धों पर पैनी नजर बना रखी है, जिससे संक्रमण के खतरे को टाला जा सके.

कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने बताया कि जिले में लॉक डाउन के चलते मंगलवार को बाजार पूर्णतया बंद रहा. किसी भी स्थान पर लोगों की भीड़ इकट्ठी नहीं होने दी जा रही है. इसके साथ ही बाहर से आए 67 लोगों को संदिग्ध मानते हुए उनको होम आइसोलेशन में रखा गया हैं, उनके परिजनों को भी पाबंद कर दिया गया है कि वह बाहर नहीं घूमेंगे और ना ही वे किसी के संपर्क में आएंगे.

सीएमएचओ डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि जिलेभर में 190 लोगों की स्क्रीनिग की गई है, जिनमें से 83 लोग विदेशों से आए हैं. इनमें से 6 को संदिग्ध मानते हुऐ जांच के लिए इनके सैंपल बाहर भेजे गए थे. साथ ही कहा कि फिलहाल, जिले में एक भी कोरोना वायरस का मरीज नहीं है.

पढ़ें- कोविड-19 की असामान्य परिस्थितियों से निपटने के लिए विधायक सहित कर्मचारी आए आगे, मास्क और सैनिटाइजर के लिए दी राशि

सीएमएचओ ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से दिए गए निर्देशों की पालना में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विदेश से आए नागरिकों के घरों के आगे सूचना प्रदर्शित की गई है. उस घर को होम कोरेंटाइन माना गया है, ताकि विदेश से आने के 14 दिन तक वे घर में ही रहे और कही बाहर न जाए. वहीं, जो लोग होम कोरेंटाइन की पालना नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.