करौली. जिले में लॉकडाउन के चलते गरीब मजदूर लोगों को दो वक्त की रोटी का प्रंबध होना मुश्किल हो रहा है. लोगों को खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है. ऐसे में लोगों को भूखे पेट सोना ना पड़े, ना खाने के लिए इधर-उधर भटकना पड़े, इसके लिए जिले के कई संगठन सहित भामाशाह, युवाओं ने बीड़ा उठाया है. जिलेभर में भामाशाहों की ओर से लोगों को रसद सामग्री की रेट सहित खाना वितरण किया जा रहा है.
करौली शहर में समाजसेवी बबलू शुक्ला की ओर से गरीब, असहाय जरूरत मंद लोगों की जरूरतों को समझते हुए रसद सामग्री के पैकेट सहित भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं प्रशासन की मदद से बाहर से आने वाले लोगों को रुकने ठहरने की व्यवस्था सहित उनको अपने घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था भी करवा रहे हैं. शहर की काव्या शिक्षा एवं विकास सेवा संस्थान निर्धनों के द्वार पहुंचकर जरूरतमंदों को भोजन और राशन सामग्री उपलब्ध करा रही है.
संस्था की ओर से करौली शहर सहित हिंडोन, देवरी, पिपरानी, खुड़ा, गुर्जर भावली, मांची, गाधौली, आदि क्षेत्रों में लोगों को खाद्य सामग्री की किट, सैनिटाइजर, मास्क वितरण कर कोरोना संकट से उभरने की सहायता की गई है. संस्थान की ओर से गरीब असहाय, मजदूरों को प्रतिदिन खाद्य सामग्री की ड्राई किट. जिसमें आटे का कट्टा, दाल, तेल, चीनी, चाय, आलू, प्याज, मिर्ची, हल्दी, धनिया आदि पहुंचा कर सहायता की जा रही है. वहीं बाहर से आने वाले राहगीरों के लिए खाने की व्यवस्था सहित उनको अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचाने की व्यवस्था की भी जा रही है.
यह भी पढ़ें- करौलीः लॉकडाउन की अवहेलना करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त
ग्राम पंचायत चैनपुर बर्रिया में कोरोना संक्रमण खौफ के चलते बाहर से आए लोगों के लिए कैलाश चंद पटवारी की ओर से जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है और लोगों को घर में ही रहने के लिए संदेश दिया जा रहा है. जिले के नादौती उपखंड मुख्यालय पर पटेल शिक्षा संस्थान की ओर से गरीब असहाय लोगो के लिए 6 पानी की प्याऊ लगाई गई और सैनिटाइजर और मास्क वितरित किए गए.