करौली. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे बीजपी प्रत्याशी डॉ मनोज राजौरिया ने नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इस मौके पर करौली पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार को झूठे वादे करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने केंद्र में बीजेपी सरकार बनने पर करौली की जनता से कई बड़े वायदे किए.
डॉ मनोज राजौरिया को भाजपा ने धौलपुर-करौली लोकसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. उनके नामांकन के मौके पर पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने डॉ ने करौली में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राजे ने सबसे पहले आस्था धाम कैलादेवी व मदनमोहन मन्दिर को याद किया. उन्होंने अपने पांच साल के कार्यकाल में किये हुए विकास कार्यो को गिनाया. वहीं उन्होंने गहलोत सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया.
राजे ने कहा कि दस दिन में किसानों का कर्ज माफ करने का वादा करने वाली कांग्रेस तीन माह बाद काम पूरा नहीं कर पायी है. बेरोजगार युवाओं को पैंतीस सौ रुपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने का कांग्रेस ने वायदा किया था. अब तक किसी भी युवा को इसका लाभ नहीं दिया गया है. राजे ने गहलोत सरकार को सिर्फ झूठ के रास्ते पर चलने वाली बताया. वहीं उन्होंने कांग्रेस के घोषणा पत्र में गरीब किसान को 72 हजार देने और देशद्रोह कानून को खत्म करने की बात पर भी सवाल उठाए. राजे ने कहा कि कांग्रेस के लोग आतंकवादियों, नक्सलियों,टुकड़े टुकड़े गैंग से प्यार करने वाले लोग हैं. इन्हें कभी देश से प्यार नहीं था.
वहीं पूर्व सीएम ने कहा कि मैंने आज तक कोई झूठ नहीं बोला. राज्य की जनता के सामने जो कहा उसे पूरा किया. करौली जिले में मथुरा से सवाई माधोपुर मेघा हाइवे, एनएच 11 बी राष्ट्रीय राजमार्ग भाजपा सरकार की देन है.
राजे ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर गहलोत सरकार पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस द्वारा अभी तक किसानों की सूची नही भेजी गई. जिसके चलते राजस्थान के किसानों को इसका लाभ नहीं मिल सका है. इस दौरान पूर्व सीएम राजे ने कहा कि लोगों से कहा कि अगर केंद्र में बीजेपी की सरकार बनती है तो ईस्टर्न कैनाल योजना का कार्य पूर हो पाएगा. जिससे किसानों के लिए सिंचाई की समस्या दूर हो सकेगी. वहीं उन्होंने कहा कि करौली रेल परियोजना के प्रोजेक्ट में भारी अनियमितता पाई गई थी. वहीं भाजपा की सरकार ने सही प्रोजेक्ट तैयार करवाया है. केंद्र में सरकार बनते ही रेल परियोजना का काम शुरू कर दिया जाएगा.