करौली. शहर सहित आसपास के इलाकों में शनिवार को हुई बारिश से जहां एक और आमजन को उमस भरी गर्मी से राहत मिली तो वहीं किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट नजर आई.
करौली शहर में पिछले कई दिनों से बारिश नहीं होने के कारण उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर रखा था तो किसान भी फसलों को लेकर चिंतित दिखाई दे रहे थे. शनिवार सुबह लगभग एक घंटे हुई बारिश से जहां एक ओर तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से निजात मिली है तो वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में हुई बारिश से किसानों के चेहरे भी खिल उठे.
पढ़ें: चंद्रयान-2 मिशन के 95% मकसद हुए पूरे
शहर में अलसुबह से ही बादल छाये हुऐ थे. आसमान में बिजली चमक रही थी. अचानक से आसमान में तेज बारिश का दौर शुरू हुआ. बारिश से शहरवासियों को राहत मिली है और शहर का मौसम सुहावना हो गया. वहीं बारिश से शहर के निचले क्षेत्रों में पानी भरने से राहगीरों और वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा.