हिण्डौन सिटी (करौली). शहर के झारेड़ा रोड पर नगर परिषद ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाकर शुक्रवार को दर्जनों मकान और दुकानों पर जेसीबी मशीन चलवाकर ध्वस्त किया. आखों के सामने पक्के मकान और दुकान टूटते हुए देख लोगों में हड़कम्प मच गया.
वहीं, अलसुबह ही नगर परिषद का जत्था झारेड़ा रोड पर पहुंचकर मकान, दुकान तोड़ने लगे. नगर परिषद ने जेसीबी मशीन चलवाकर करीब तीस मकान और दुकानों को ध्वस्त कर दिया. इस पर लोगों ने भारी विरोध जताया. इसके बाद काफी संख्या में लोग एकत्रित होकर उपखण्ड कार्यालय पहुंचे.
वहीं, लोगों ने नगर परिषद के अधिकारियों के खिलाफ भेदभावपूर्ण कार्रवाई करने के आरोप लगाते हुए नारेबाजी की. इसके बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस पर एसडीएम सुरेश यादव मौके पर पहुंचे. यहां उन्होंने नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीना को नियमानुसार कार्रवाई करने के आदेश दिए.
पढ़ें- आश्चर्य: यहां बकरी के बच्चों को मादा श्वान पिलाती है अपना दूध
स्थानीय रहवासी ललित ने बताया कि नगर परिषद की ओर से जेसीबी चलवाकर भेदभाव करते हुए मकान, दुकानों को तोड़ा जा रहा है. इस पर लोगों ने एसडीएम सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपकर मौके की जांच करने की मांग की.
उन्होंने कहा कि नगर परिषद की ओर से लोगों को किसी प्रकार की सूचना नहीं दी गयी थी. अगर सूचना देते तो लोग अपने आप ही अतिक्रमण हटा लेते. नगर परिषद की ओर से भेदभावपूर्ण कार्रवाई की गई. जिससे लोगों में भारी रोष है.
एसडीएम सुरेश यादव ने बताया कि नगर परिषद की ओर से झारेड़ा रोड पर हो रहे पक्के अतिक्रमण को हटाया गया. अतिक्रमणकारियों को करीब तीन माह पूर्व ही सूचित कर दिया गया था. जिस पर शुक्रवार को नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.