करौली. राजस्थान में दूसरी चरण में होने वाले चुनाव के लिए जिले में कई दिग्गजों की चुनावी सभाएं आयोजित होंगी. वहीं 3 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे, जहां वे भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. सूचना के अनुसार फिल्म अभिनेता सनी देओल पीएम मोदी की सभा से पहले 2 मई को भाजपा प्रत्याशी मनोज राजोरिया के पक्ष में हिंडौन शहर में रोड शो का कार्यक्रम हो सकता है. जिसको लेकर भाजपा संगठन में भी चर्चाओं का दौर जारी है. हालांकि संगठन की तरफ से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.
वहीं कांग्रेस प्रत्याशी संजय कुमार जाटव के समर्थन में खाद्य नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश मीणा ने जिले में डेरा डाला हुआ है. रमेश रोज नए - नए इलाकों में जाकर प्रत्याशी संजय कुमार जाटव के समर्थन में वोट डालने की अपील और कांग्रेस को अधिक से अधिक मतदान करने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं.