करौली. राजस्थान में बिजली की बढ़ी कीमतों, किसानों की कर्जमाफी, बेरोजगारों को मासिक भत्ता और कोरोना की स्थिति जैसे कई मुद्दों को लेकर शनिवार को बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ. इस दरमियान बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस सरकार की जन विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए आगामी आयोजित कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
बीजेपी जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान की कांग्रेस सरकार अपने 20 महीने के कार्यकाल में विफल रही है. सरकार कोरोना नियंत्रण पर पूरी तरह से विफल साबित हुई है. कोरोना संक्रमण के कोविड केयर सेन्टरों में भर्ती मरीजों को सही ढंग से खाना तक उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने किसानों से कर्ज माफ करने के वादे किए थे, लेकिन आज भी लाखों किसान ऐसे हैं, जो कर्ज तले दबे हुए हैं. साहूकार, बैंकों और कोरोना की स्थितियों के कारण परिवार सामूहिक आत्महत्याएं कर रहे हैं.
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस से अब प्रदेश की जनता पूछ रही है कि 'कब होगा न्याय': मदन दिलावर
राज्य सरकार ने अपने घोषणा-पत्र में बिजली के बिलों में बढ़ोतरी नहीं करने का वादा किया था. इसके बावजूद कोरोना जैसे मुश्किल समय में जनता को राहत देने के बजाय बिजली के बिलों में बढ़ोतरी की गई. उन्होंने कहा कि प्रदेश मे दिन-ब-दिन अपराध बढ़ते जा रहे हैं. बेरोजगारों को रोजगार से वंचित होना पड़ रहा है. जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि इस महामारी के दौर में भी मोदी सरकार की नीतियों के चलते देश में बेहतर प्रबंधन किया गया. बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था को देखते हुए मोदी सरकार ने 20 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा भी की, ताकि देश के हर तबके को राहत मिल सके.
सोमवार को फूंका जाएगा सरकार का पुतला
जिलाध्यक्ष ने बताया कि बिजली बिल माफी और दरों को कम करने की मांग को लेकर सोमवार को जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक मंडल पर विद्युत विभाग के XEN, AEN और JEN इनमें से जो भी उपलब्ध होगा. उनको ज्ञापन देकर सरकार का पुतला दहन और धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा. इसके साथ ही 2 सितंबर को सरकार की जनविरोधी नीतियों को लेकर उपखंड मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही 4 सितंबर को जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को जिलाध्यक्ष, सांसद, पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न जनहित के मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया जाएगा.
तिंरगे को लेकर मांगी माफी
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया के निर्देश पर शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस सरकार के खिलाफ सोशल मीडिया पर हल्ला बोल कार्यक्रम के समय जिलाध्यक्ष तब फेसबुक लाइव पर कांग्रेस सरकार की नाकामियों के खिलाफ अपना संबोधन दे रहे थे. तभी उनके आगे एक राष्ट्रीय झंडा तिरंगा रखा हुआ था, जो उल्टी स्थिति में था. राष्ट्रीय ध्वज के ऊपर केसरिया बीच में सफेद और सबसे नीचे हरे रंग की पट्टी होती है. लेकिन जिलाध्यक्ष के लाइव कार्यक्रम में दिखाएं झंडे में सबसे ऊपर हरा बीच में सफेद और सबसे नीचे केसरिया पट्टी लगी हुई थी.
यह भी पढ़ेंः भरतपुर: महापौर के खिलाफ पार्षदों का हल्ला बोल, जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
जिलाध्यक्ष के इस लाइव कार्यक्रम के तत्काल बाद कई कांग्रेसी नेताओं सहित लोगों ने सोशल मीडिया पर इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया. इस पर भाजपा जिलाअध्यक्ष ने अपना बयान देते हुए कहा कि जल्दीबाजी में झंडे की ओर ध्यान नहीं गया. यह उनसे बड़ी गलती हो गई. राष्ट्रवादी पार्टी के कार्यकर्ता हैं, हिंदुस्तान के संविधान और तिरंगे झंडे को सर्वोच्च और सम्मान देते हैं. झंडे के अपमान के बारे में तो हम सोच भी नहीं सकते. यह अनजाने में गलती हुई. उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं. भविष्य में बीजेपी की ओर से ऐसा कभी नहीं होगा.