करौली. देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 12 सितंबर को करौली के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे भगवान श्रीमहावीरजी के दर्शन करेंगे. उपराष्ट्रपति के इस प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है. शुक्रवार को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने श्रीमहावीरजी पहुंचकर अधिकारियों की मीटिंग ली और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि 12 सितंबर को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का श्रीमहावीरजी में एक दिवसीय दौरा प्रस्तावित है. उपराष्ट्रपति एक दिवसीय दौरे के दौरान श्रीमहावीरजी के दर्शन करेंगे. उनके दौरे को लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया है. साथ ही जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह के साथ अधिकारियों की मीटिंग ली गई. व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए हैलीपेड, मन्दिर परिसर सहित अन्य जगहों की व्यवस्थाओं का जायजा लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बताया कि श्रीमहावीरजी थानाधिकारी चंचल शर्मा सहित पुलिस अधिकारियों को कानून व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं.
बता दें कि उपराष्ट्रपति आगामी 12 सितंबर को सुबह 6:35 बजे अपने दिल्ली स्थित निज निवास से रवाना होंगे और विशेष विमान के माध्यम से ग्वालियर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद ग्वालियर एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा धौलपुर में मचकुंड मंदिर, भरतपुर में लक्ष्मण मंदिर के दर्शन करते हुए दोपहर बाद 3:50 पर करौली जिले के अतिशय क्षेत्र श्रीमहावीरजी जैन मंदिर पहुंचकर भगवान श्रीमहावीरजी के दर्शन करेंगे. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के एक दिवसीय दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुट गया है.