करौली. मंडरायल इलाके में रविवार देर रात ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल गोकलेश शर्मा की अज्ञात बदमाशों ने पत्थरों से मारकर हत्या कर दी थी. मामले में सोमवार को पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. उसके बाद शव को थाना परिसर में ही रखा गया, जहां पर पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा, एएसपी प्रकाश चन्द्र सहित पुलिस अधिकारियों और जवानों ने पुष्प चक्र व पुष्पांजलि अर्पित कर जवान को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान कई पुलिस कर्मियों के आखों में आंसू बह निकले.
बता दें, मंडरायल थाने में तैनात पुलिस कांस्टेबल गोकलेश शर्मा निवासी डीग धमारी गांव भरतपुर जिले का रहने वाला था. रविवार रात को गश्त के दौरान मंडरायल के राधारानी मार्केट के समीप अज्ञात बदमाशों ने पुलिस जवान पर पत्थरों से हमला कर जवान का सिर कुचल कर निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और पुलिस कर्मी के शव को मंडरायल सीएचसी में रखवाया. जहां सोमवार को पुलिस जवान के परिजनों के आने बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराई गई.
यह भी पढ़ें: करौली में ड्यूटी पर तैनात पुलिस कांस्टेबल की बेरहमी से हत्या, पत्थरों से सिर कुचला
इधर, अभी तक पुलिसकर्मी की हत्या का एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है. वहीं पुलिस अधीक्षक ने टीमों का गठन कर हत्यारों की तलाश करने के निर्देश दिए हैं, जिसके बाद टीम द्वारा हत्यारों के छुपे हुए संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है. वहीं एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य उठाए गए हैं.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया, बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया गया है. शीघ्र ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस जवान के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. पुलिसकर्मी की हत्या से पुलिस विभाग में शोक की लहर छा गई है.