करौली. जिले के मंडरायल के चंदेलीपुरा पुलिस चौकी पर बुधवार को तैनात एक पुलिस कर्मी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामना आया है. पुलिस ने मृतक के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. जहां चिकित्सकों की टीम ने शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मंडरायल थाने के चंदेली पूरा पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी रामहरि जाट बुधवार देर रात खाना खाकर सोया था. सुबह पुलिस कर्मियों के मुंह से झाग निकलते देख साथियों ने कंट्रोल रूम और पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी सुचना दी. जिसके बाद मंडरायल थाना अधिकारी बनवारी लाल सहित पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और पुलिसकर्मी को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया.
पढ़ेंः दिव्यांगों ने की राहत पैकेज की मांग, कहा- 3 हजार रुपए पेंशन और खाद्य सामग्री दी जाए
जहां चिकित्सकों ने जांच पड़ताल के बाद पुलिसकर्मी हरि सिंह को मृत घोषित कर दिया. प्रारंभिक जांच पड़ताल में पुलिसकर्मी की मौत का कारण जहरीले कीट के काटने का माना जा रहा है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होगा. वहीं, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.