हिंडौन सिटी (करौली). दुष्कर्म के आरोप में फरार चल रहे आरोपी को रविवार रात सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी की कोरोना जांच के बाद मेडिकल परीक्षण कराया. पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गौरतलब, है कि सदर थाना क्षेत्र के एक गांव की निवासी एक 65 वर्षीय वृद्धा ने गत 20 अगस्त को सदर थाने में दुष्कर्म के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि उस दिन आरोपी उसे नामांतकरण खुलवाने के लिए बाइक से हिंडौन लाया था. जहां पटवारी से मिलने के बाद वह बाइक से वापस गांव ले जा रहा था, तभी आरोपी ने बीच रास्ते में उसके साथ दुष्कर्म किया. इसकी रिपोर्ट वृद्धा ने सदर थाने में दर्ज करा दी थी, लेकिन पुलिस ने घटना को 15 दिन बीतने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे दुखी होकर शनिवार को वृद्धा ने विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.
पढ़ें- ऊंचे दामों में शेयर बेचने का झांसा देकर ठगी करने वाला आरोपी बेंगलुरु से गिरफ्तार
डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि मृतका के परिजनों ने जानकारी दी कि दुष्कर्म के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से ही आरोपी और उसके परिजन राजीनामा करने के लिए दबाव बना रहे थे. ऐसे में शनिवार को अचानक पीड़िता ने विषाक्त पदार्थ खा लिया और जान दे दी.
डीएसपी ने बताया कि वृद्धा के साथ दुष्कर्म के आरोप में करीब 17 दिन से फरार चल रहे आरोपी रामेश्वर मीना को को गत रात्रि नंगला मीना से गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी कोरोना जांच कराने के बाद आरोपी से पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है.