करौली. सपोटरा थाना पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के आरोप में पिछले तीन साल से फरार चल रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपी से जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
सपोटरा थानाधिकारी हरजी लाल यादव ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन पर गंभीर अपराधों पर अंकुश लगाने, हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती और मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त व तस्करी को रोकने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत सपोटरा पुलिस ने बलात्कार के आरोप में पिछले 3 साल से फरार चल रहे आरोपी योगेंद्र उर्फ लाला पुत्र महेश चंद मीणा निवासी गेरई को गिरफ्तार किया है. थानाधिकारी ने बताया कि पुलिस थाना सपोटरा द्वारा मुलजिम का पीछाकर गोपनीय जानकारी प्राप्त करते हुए मुलजिम योगेंद्र उर्फ लाला मीणा को उसके निवास ग्राम गेरई से दबोचा है.
यह भी पढ़ें: अलवर : 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, 14 अगस्त 2017 को एक पीड़िता द्वारा आरोपी के खिलाफ गंभीर मारपीट करने के साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया गया था. पुलिस अनुसंधान में मुलजिम योगेंद्र उर्फ लाला के खिलाफ जुर्म प्रमाणित पाया गया था. लेकिन आरोपी पिछले 3 साल से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था.