करौली. जिले की श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कारवाई करते हुए एक शातिर नाबालिग वाहन चोर को दस्तयाब किया है. पुलिस ने शातिर नाबालिग चोर से 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. पुलिस नाबालिग से पूछताछ मे जुटी है. जिसमें और भी कई मामले खुलने की संभवना है.
श्रीमहावीरजी थानाधिकारी धर्म सिंह मीणा ने बताया कि 5 मार्च को मुस्तगीस रवीश कुमार गर्ग ने अपनी मोटरसाइकिल एच एफ डीलक्स के अपने मकान के अंदर से अज्ञात चोरों की ओर से चोरी करने का मामला दर्ज कराया था. इस पर चोरी की वारदात के अलावा अन्य चोरी की मोटरसाइकिल की चोरी की वारदातों के खुलासे और क्षेत्र में बढ़ती हुई वारदातों की रोकथाम के लिए जिला पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद और डीएसपी हिंडौन सिटी किशोरी लाल के सुपरविजन में श्रीमहावीरजी थाना पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया.
टीम की ओर से वाहन चोरी, नकबजनी और चोरी के चालनसुदा अपराधियों की तलाश की गई. जिस पर मंगलवार को विशेष टीम की ओर से मुखबिर की सूचना पर एक नाबालिग शातिर वाहन चोर को दस्तयाब किया गया है. नाबालिग वाहन चोर के खिलाफ अवैध हथियार, चोरी के कई प्रकरण दर्ज हैं.
पढ़ें- दिल्ली से पूछिए मुझसे क्यों मांगा गया इस्तीफा : त्रिवेंद्र सिंह रावत
नाबालिग ने पूछताछ में बताया कि वह हिंडौनसिटी, नादौती, श्रीमहावीरजी, करौली, गंगापुरसिटी जगहों पर वाहन चोरी करता है. थाना अधिकारी ने बताया कि वाहन चोर से पुलिस ने तीन स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, एक सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल, एक अपाचे मोटरसाइकिल कुल 5 मोटरसाइकिल भी बरामद की है. फिलहाल पुलिस नाबालिग से पूछताछ में जुटी हुई है और भी कई मोटरसाइकिल चोरी के मामले खुलने की संभावना है.