करौली. जिले के गुनेसरी गांव में मंगलवार को बकाया राशि वसूलने गए विद्युत निगम के कार्मिकों को बंदी बना लिया और उनके साथ मारपीट की. ग्रामीणों ने विद्युत निगम के कार्मिकों के मोबाइल आदि समान भी छीन लिया और उनकी बाइक को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
घायल कार्मिकों को करौली के अस्पताल में उपचार चल रहा है. घायल रिंकू यादव और राजेन्द्र माली ने बताया कि गांव धांधूपुरा में बकाया राशि वसूलने के लिए गए थे. इसी दौरान गुनेसरी गांव में लगे विधुत ट्रांसफार्मर पर अवैध रूप से ग्रामीणों ने विधुत चोरी की मंशा से जंफर लगा रखे थे. विद्युत निगम के कार्मिकों द्वारा ट्रांसफार्मर पर लगे जम्फरों का फोटो लेना चाहा तो ग्रामीण आक्रोशित हो गए.
गांव के करीब दर्जनभर लोगों ने मारपीट की और निगम के राजेन्द्र माली को बंधक बना लिया और रिंकू यादव मौके भागने में सफल रहा. घायल राजेन्द्र माली ने आरोप लगाया कि ग्रामीणों ने उन्हें बंधक बनाया और उनके मोबाइल छीन लिए. इस मामले में विजली निगम के उच्च अधिकारियों को सूचित किया गया. उसके बाद निगम के अभियंता मेघराम और सचिन भाटी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. जहां से घायल कार्मिकों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.