ETV Bharat / state

करौली: मुंबई से टोडाभीम पहुंचा व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव, मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 9 - ट्रैवल हिस्ट्री

करौली. जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा है. मुंबई से टोडाभीम क्षेत्र के गांव पहुंचा एक व्यक्ति शुक्रवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया. जिसके बाद करौली में पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 9 हो गई. क्षेत्र में कोरोना का ये पांचवा मामला है

करौली की खबर, covid-19
प्रशासन को मरीज के संबंध में सूचना पत्र
author img

By

Published : May 15, 2020, 8:47 PM IST

करौली. जिले में कोराना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई से टोडाभीम क्षेत्र के गांव सांकरवाड़ा पहुंचे एक व्यक्ति की रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले के टोडाभीम क्षेत्र में कोरोना का ये पांचवा मामला है.

इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों संख्या बढ़कर 9 हो गई है. जिनमें से तीन पॉजिटिव मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं दो पॉजिटिव महिलाओं की मौत हो गई है और चार जनों का इलाज जारी है.

पॉजिटिव पाए गए मरीज के उपचार के लिए जंटनगला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. वहीं उपखंड प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग टीम में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 13 व्यक्तियों को गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

करौली की खबर, covid-19
जिले के हिसाब से पॉजिटिव मरीजों की संख्या

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि सांकरवाड़ा गांव निवासी कजोडी लाल पुत्र पूरण लाल बैरवा बीते दिनों ही मुंबई से अपने गांव आया. इसी दौरान दौरा दौसा जिले की चेकपोस्ट पर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही उसका सैंपल भी लिया गया. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है.

सीएमएचओ ने कहा कि पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री हॉटस्पॉट खेरवाड़ी मुंबई महाराष्ट्र होने के कारण उसे टोडाभीम में बनाए गए कस्तूरबा गांधी छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन आज पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति को जंटनगला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर मे शिफ्ट किया गया है.

पढ़ें:सीकर: खंडेला में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रशासन में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मुंबई में मजदूरी का काम करता है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद उपखंड प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव, तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, थानाधिकारी मनोहर लाल मीणा एवं बीसीएमओ डॉ. देवीसहाय मीणा सहित चिकित्सा विभाग की टीम सांकरवाड़ा गांव पहुंची.

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्रित कर 13 लोगों को गांव में ही स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं जिला कलक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद संबंधित इलाके को एपि सेन्टर घोषित करते हुए क्षेत्र मे मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू कर दी है. जिससे आमजन में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

करौली. जिले में कोराना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. मुंबई से टोडाभीम क्षेत्र के गांव सांकरवाड़ा पहुंचे एक व्यक्ति की रिपोर्ट शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गई. जिले के टोडाभीम क्षेत्र में कोरोना का ये पांचवा मामला है.

इसी के साथ जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों संख्या बढ़कर 9 हो गई है. जिनमें से तीन पॉजिटिव मरीज रिकवर हो चुके हैं. वहीं दो पॉजिटिव महिलाओं की मौत हो गई है और चार जनों का इलाज जारी है.

पॉजिटिव पाए गए मरीज के उपचार के लिए जंटनगला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है. वहीं उपखंड प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग टीम में संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 13 व्यक्तियों को गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया है.

करौली की खबर, covid-19
जिले के हिसाब से पॉजिटिव मरीजों की संख्या

मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. दिनेश चंद मीणा ने बताया कि सांकरवाड़ा गांव निवासी कजोडी लाल पुत्र पूरण लाल बैरवा बीते दिनों ही मुंबई से अपने गांव आया. इसी दौरान दौरा दौसा जिले की चेकपोस्ट पर व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. साथ ही उसका सैंपल भी लिया गया. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव निकला है.

सीएमएचओ ने कहा कि पॉजिटिव व्यक्ति की ट्रैवल हिस्ट्री हॉटस्पॉट खेरवाड़ी मुंबई महाराष्ट्र होने के कारण उसे टोडाभीम में बनाए गए कस्तूरबा गांधी छात्रावास क्वॉरेंटाइन सेंटर पर क्वॉरेंटाइन किया गया था. लेकिन आज पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद व्यक्ति को जंटनगला स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर मे शिफ्ट किया गया है.

पढ़ें:सीकर: खंडेला में दो कोरोना पॉजिटिव मिले, प्रशासन में मचा हड़कंप

बताया जा रहा है कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति मुंबई में मजदूरी का काम करता है. उसकी रिपोर्ट आने के बाद उपखंड प्रशासन में हड़कंप मच गया. सूचना पर एसडीएम दुर्गा प्रसाद मीणा, पुलिस उपाधीक्षक झाबरमल यादव, तहसीलदार विनोद कुमार मीणा, थानाधिकारी मनोहर लाल मीणा एवं बीसीएमओ डॉ. देवीसहाय मीणा सहित चिकित्सा विभाग की टीम सांकरवाड़ा गांव पहुंची.

संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए लोगों की जानकारी एकत्रित कर 13 लोगों को गांव में ही स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया. वहीं जिला कलक्टर डॉ. मोहन लाल यादव ने कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने के बाद संबंधित इलाके को एपि सेन्टर घोषित करते हुए क्षेत्र मे मोबिलिटी निषेधाज्ञा लागू कर दी है. जिससे आमजन में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.