ETV Bharat / state

करौली: चित्र और स्लोगन के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक - कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता

कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद लोग घरों से अनावश्यक बाहर निकल जाते हैं. इसके चलते करौली शहर के चौराहों, सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर चित्र बनाकर और स्लोगन लिखकर लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक किया जा रहा है.

Karauli news, made aware of corona, pictures and slogans
चित्र और स्लोगन के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक
author img

By

Published : Apr 26, 2020, 3:00 PM IST

करौली. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद लोग अनावश्यक बाहर निकल आते हैं. इसके चलते शहर के चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर चित्र बनाकर और स्लोगन के जरिए कोरोना के बारे में करौली के युवाओं की ओर से जागरूकता फैलाई जा रही है.

चित्र और स्लोगन के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

सुरक्षित जिंदगी के लिए पीएम से लेकर डीएम तक लोगों को लॉ डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. बावजूद तफरी करने वालों की संख्या सड़कों पर दिख रही है. लोग बहाने के साथ घरों से निकलने को आतुर है. ऐसे में करौली शहर मे युवा कृष्णा गुलपारिया और चेतन दीक्षित की ओर मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस के चित्र निकालकर तथा लेख, स्लोगन के जरिए कोरोना के बारे मे जागरूकता फैलाई जा रही हैं.

युवा कृष्णा गुलपारिया, चेतक दीक्षित ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन-2 के आदेश जारी किए गए हैं. इसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. अनावश्यक कार्य के बाहर सड़कों पर आ जाते हैं. इसके चलते शहर में मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर चित्र निकाल कर और लेख लिखकर कोरोना के बारे में आमजन को सचेत किया जा रहा है.

जिला प्रशासन और पंचायत समिति की ओर से भी ग्रामों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार से प्रचार किए जा रहे हैं. विकास अधिकारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी गांवों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति सतर्क करते हुए घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही जरूरतमंदों को रसद सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

बता दें की कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में दिनों-दिन रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 2141 के पास पहुंच चुकी हैं. वहीं 35 से ऊपर लोगो की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में शासन से प्रशासन और जागरूक लोगों द्वारा आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में सतर्क किया जा रहा है.

करौली. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसके बावजूद लोग अनावश्यक बाहर निकल आते हैं. इसके चलते शहर के चौराहों, सार्वजनिक स्थानों पर चित्र बनाकर और स्लोगन के जरिए कोरोना के बारे में करौली के युवाओं की ओर से जागरूकता फैलाई जा रही है.

चित्र और स्लोगन के माध्यम से कोरोना के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरूक

सुरक्षित जिंदगी के लिए पीएम से लेकर डीएम तक लोगों को लॉ डाउन का पालन करने की अपील कर रहे हैं. बावजूद तफरी करने वालों की संख्या सड़कों पर दिख रही है. लोग बहाने के साथ घरों से निकलने को आतुर है. ऐसे में करौली शहर मे युवा कृष्णा गुलपारिया और चेतन दीक्षित की ओर मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना वायरस के चित्र निकालकर तथा लेख, स्लोगन के जरिए कोरोना के बारे मे जागरूकता फैलाई जा रही हैं.

युवा कृष्णा गुलपारिया, चेतक दीक्षित ने बताया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन-2 के आदेश जारी किए गए हैं. इसके बावजूद भी लोग लापरवाह बने हुए हैं. अनावश्यक कार्य के बाहर सड़कों पर आ जाते हैं. इसके चलते शहर में मुख्य चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर चित्र निकाल कर और लेख लिखकर कोरोना के बारे में आमजन को सचेत किया जा रहा है.

जिला प्रशासन और पंचायत समिति की ओर से भी ग्रामों में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कई प्रकार से प्रचार किए जा रहे हैं. विकास अधिकारी नीरज शर्मा के नेतृत्व में ग्राम विकास अधिकारी गांवों में जाकर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति सतर्क करते हुए घरों में ही रहने की अपील कर रहे हैं. साथ ही जरूरतमंदों को रसद सामग्री भी उपलब्ध करवा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- राज्यों की सहमति से प्रवासी और श्रमिक जा सकेंगे घर, प्रशासन पुख्ता व्यवस्था करे: CM गहलोत

बता दें की कोरोना वायरस का संक्रमण प्रदेश में दिनों-दिन रफ्तार के साथ बढ़ता ही जा रहा है. राजस्थान में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी 2141 के पास पहुंच चुकी हैं. वहीं 35 से ऊपर लोगो की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो चुकी है. ऐसे में शासन से प्रशासन और जागरूक लोगों द्वारा आमजन को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में सतर्क किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.