ETV Bharat / state

अनूठी पहल : दिव्यांग गौशाला में जाकर मनाया दीपावली का त्योहार - karauli hindi news

करौली में दीपावली के त्योहार पर गौ सेवकों ने दिव्यांग गौशाला में गायों की पूजा-अर्चना की. करौली का यह गौशाला दिव्यांग गायों की सेवा और देखरेख बड़ी आस्था के साथ करता है.

karauli hindi news, divyang gaushala दिव्यांग गौशाला, करौली में दीपावली
author img

By

Published : Oct 27, 2019, 9:03 PM IST

करौली. जिले के हरिओम श्री राधे दिव्यांग गौशाला में दीपावली के त्योहार के अवसर पर गौ सेवकों ने बड़ी आस्था के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया. साथ ही लोगों ने गायों को चारा, अनाज और रुपए देकर गायों की सेवा की.

यह गोशाला मंडरायल कस्बे के अंतर्गत खाडेपुरा के पास चंबल के बीहड़ों में स्थित है. जहां दीपावली के त्योहार के अवसर पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलोर सहित कस्बे के लोगों ने पहुंचकर दिव्यांग गायों की पूजा की. दरअसल दिव्यांग गौशाला में 100 गायें हैं. और ये सभी गायें पूर्ण रुप से विकलांग हैं. उनमें से 40 गाय अंधी हैं.

करौली में गौ सेवकों ने गाय सेवा कर दीपावली मनाई

ऐसे में लोगों ने बड़ी आस्था के साथ हर साल की भांति इस साल भी दिव्यांग गौशाला पहुंचकर दीपोत्सव का आयोजन किया. साथ ही दिव्यांग गायों की पूजा कर त्योहार मनाया. वहीं लोगों ने गायों के लिए घास, चारा, अनाज और रुपए दान देकर भी गायों की सेवा की.

यह भी पढ़ें. दीपावली के अवसर पर प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

गौशाला के राजू सिंह ने बताया की दिव्यांग गौशाला में गायों की देखरेख बड़ी आस्था और भावना के साथ की जाती है. अब गौशाला के लिए धीरे-धीरे लोगों का सहयोग मिलने लगा है. इलाके में कहीं पर भी दिव्यांग गाय मिलती हैं तो उनको गौशाला सुरक्षित पहुंचाया जाता है. यह करौली जिले की सबसे महत्वपूर्ण गौशाला मानी जाती है. इसके बावजूद भी दिव्यांग गौशाला के लिए सरकार की तरफ कोई सहायता नहीं मिलती है.

करौली. जिले के हरिओम श्री राधे दिव्यांग गौशाला में दीपावली के त्योहार के अवसर पर गौ सेवकों ने बड़ी आस्था के साथ दीपोत्सव का आयोजन किया. साथ ही लोगों ने गायों को चारा, अनाज और रुपए देकर गायों की सेवा की.

यह गोशाला मंडरायल कस्बे के अंतर्गत खाडेपुरा के पास चंबल के बीहड़ों में स्थित है. जहां दीपावली के त्योहार के अवसर पर दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता और बेंगलोर सहित कस्बे के लोगों ने पहुंचकर दिव्यांग गायों की पूजा की. दरअसल दिव्यांग गौशाला में 100 गायें हैं. और ये सभी गायें पूर्ण रुप से विकलांग हैं. उनमें से 40 गाय अंधी हैं.

करौली में गौ सेवकों ने गाय सेवा कर दीपावली मनाई

ऐसे में लोगों ने बड़ी आस्था के साथ हर साल की भांति इस साल भी दिव्यांग गौशाला पहुंचकर दीपोत्सव का आयोजन किया. साथ ही दिव्यांग गायों की पूजा कर त्योहार मनाया. वहीं लोगों ने गायों के लिए घास, चारा, अनाज और रुपए दान देकर भी गायों की सेवा की.

यह भी पढ़ें. दीपावली के अवसर पर प्रसिद्ध मदनमोहन जी मंदिर में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

गौशाला के राजू सिंह ने बताया की दिव्यांग गौशाला में गायों की देखरेख बड़ी आस्था और भावना के साथ की जाती है. अब गौशाला के लिए धीरे-धीरे लोगों का सहयोग मिलने लगा है. इलाके में कहीं पर भी दिव्यांग गाय मिलती हैं तो उनको गौशाला सुरक्षित पहुंचाया जाता है. यह करौली जिले की सबसे महत्वपूर्ण गौशाला मानी जाती है. इसके बावजूद भी दिव्यांग गौशाला के लिए सरकार की तरफ कोई सहायता नहीं मिलती है.

Intro:करौली के मंडरायल इलाके में लोगों ने दीपावली पर अनोखी पहल पेश करते हुऐ दीपावली का त्यौहार दिव्यांग गौशाला मे जाकर गायो की पूजा करके मनाया.


Body:अनूठी पहल पेश करते हुए लोगों ने दिव्यांगों गौशाला में जाकर मनाया दीपावली का त्यौहार,

करौली

करौली के मंडरायल कस्बे अन्तर्गत खाडेपुरा के पास चंबल के बीहड़ों में स्थित हरिओम श्री राधे दिव्यांग गौशाला में दीपावली के त्यौहार के अवसर पर दिल्ली मुंबई,चेन्नई,कोलकाता बेंगलौर सहित कस्बे के लोगो ने पहुंचकर दिव्यांग गायो की पूजा करके त्यौहार को मनाया... दरअसल दिव्यांग गौशाला में 100 गाय हैं. सभी गाय पूर्ण तरीके से विकलांग हैं. जिनमें 60 गाय शरीर से विकलांग हैं.तो वहीं 40 गाय आंखो से अंधी है. ऐसे में लोगो ने बड़ी आस्था के साथ में हर साल की भांति इस साल भी दिव्यांग गौशाला पर पहुंचकर दीपोत्सव का आयोजन कर. दिव्यांग गायों की पूजा की.लोगो ने गायों के लिए घास,चारा, अनाज रुपए देकर के लोगों ने गायों की सेवा की.गौशाला के राजू सिंह ने बताया की दिव्यांग गौशाला में गायों की देखरेख बड़ी आस्था और भावना के साथ में की जाती है. अब गौशाला के लिए धीरे-धीरे लोगो का भी सहयोग मिलने लगा है. क्षेत्र में कहीं पर भी दिव्यांग गाय मिलती हैं. उनको गौशाला मे लाकर सुरक्षित रखा जाता है.यह करौली जिले की सबसे महत्वपूर्ण गौशाला मानी जाती है. इसके बावजूद भी दिव्यांग गौशाला के लिए सरकार की तरफ कोई सहायता नहीं मिलती है.

बाईट- राजू सिह गौशाला संचालक,
बाईट----महेश शर्मा


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.