ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री के बयान पर पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स में रोष, CM के नाम SDM को सौंपा ज्ञापन - पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स में रोष

जिले के पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स ने विधानसभा में दिए गए शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा की. उन्होंने इस पर गहरा रोष जताते हुए एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक जिला अध्यक्ष भूरसिंह ने बताया कि बजट घोषणा में राजस्थान के संविदा कर्मियों को नियमित करने, विभाग वार कैडर बनाने की घोषणा बजट में बिंदु संख्या 247 पर की गई थी.

govind singh dotasra, panchayat assistants
शिक्षा मंत्री के बयान पर पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स में रोष...
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 7:36 PM IST

करौली. जिले के पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स ने विधानसभा में दिए गए शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा की. उन्होंने इस पर गहरा रोष जताते हुए एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक जिला अध्यक्ष भूरसिंह ने बताया कि बजट घोषणा में राजस्थान के संविदा कर्मियों को नियमित करने, विभाग वार कैडर बनाने की घोषणा बजट में बिंदु संख्या 247 पर की गई थी. दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में विधायक के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार ग्राम पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स को नियमित करने का कोई इरादा नहीं रखती और ना ही इस प्रकार की कोई प्रक्रिया सरकार के पास विचाराधीन है.

पढ़ें: सदन में बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- राम तेरी गंगा मैली हो गई, भ्रष्टाचारियों के पाप धोते-धोते

इससे प्रदेश के 27,000 पंचायत सहायकों और 10,000 पैराटीचर्स में गहरा रोष व्याप्त है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ शिक्षा मंत्री के बयान की घोर निंदा करता है. विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ करौली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करता है कि हमारा जल्दी नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त करें, जिससे 27000 परिवारों में खुशियां आ सके. सभी पिछले 14 सालों से सरकार की ओर से शोषित किए जा रहे हैं. ज्ञापन देने के दौरान रामखिलाड़ी, रामकेश, तुलसी, सुरेशचंद सहित विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के सदस्य मौजूद रहे.

करौली. जिले के पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स ने विधानसभा में दिए गए शिक्षा मंत्री के बयान की निंदा की. उन्होंने इस पर गहरा रोष जताते हुए एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंपा. विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक जिला अध्यक्ष भूरसिंह ने बताया कि बजट घोषणा में राजस्थान के संविदा कर्मियों को नियमित करने, विभाग वार कैडर बनाने की घोषणा बजट में बिंदु संख्या 247 पर की गई थी. दूसरी तरफ शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने सदन में विधायक के प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा कि सरकार ग्राम पंचायत सहायकों और पैराटीचर्स को नियमित करने का कोई इरादा नहीं रखती और ना ही इस प्रकार की कोई प्रक्रिया सरकार के पास विचाराधीन है.

पढ़ें: सदन में बोले राजेंद्र राठौड़, कहा- राम तेरी गंगा मैली हो गई, भ्रष्टाचारियों के पाप धोते-धोते

इससे प्रदेश के 27,000 पंचायत सहायकों और 10,000 पैराटीचर्स में गहरा रोष व्याप्त है. राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ शिक्षा मंत्री के बयान की घोर निंदा करता है. विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ करौली मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मांग करता है कि हमारा जल्दी नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त करें, जिससे 27000 परिवारों में खुशियां आ सके. सभी पिछले 14 सालों से सरकार की ओर से शोषित किए जा रहे हैं. ज्ञापन देने के दौरान रामखिलाड़ी, रामकेश, तुलसी, सुरेशचंद सहित विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के सदस्य मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.