ETV Bharat / state

SPECIAL: रंग रोगन का काम करने वालों की दिवाली हुई फीकी, कोरोना की वजह से आमजनता की जेबें हुई ढिली - special news of dipawali

दिवाली में एक माह पहले ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के घरों पर रंग पुताई का कार्य शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 की मार से रंगाई पुताई करने वाले मजदूरों और दुकानदारों पर दोहरी मार पड़ी है. दुकानदारों के साथ ही रंगाई पुताई का काम करने वाले मजदूर वर्ग को भी काम मिलता है, लेकिन हर साल की तुलना मे इस साल दुकानदारी बिलकुल फीकी पड़ी हुई है. दुकानदार सिर पकड़ कर बैठे है तो मजदूरों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
रंग रोगन का काम करने वालों की दिवाली हुई फीकी
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 2:21 PM IST

करौली. दिवाली पर घरों की सफाई और सजावट की परंपरा है. रोशनी के पर्व के आते ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई में जुट जाते है. महीनों पहले से ही लोग रंग रोगन का काम शुरू कर देते हैं. दिवाली के नजदीक आते ही बाजारों में स्थित पेंट की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट जाती है. खासकर के दिवाली के मौके पर ही इन दुकानदारों की बिक्री होती है अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

रंग रोगन का काम करने वालों की दिवाली हुई फीकी

दुकानदारों के साथ ही रंगाई पुताई का काम करने वाले मजदूर वर्ग को भी काम मिलता है, लेकिन हर साल की तुलना मे इस साल दुकानदारी बिलकुल फीकी पड़ी हुई है. दुकानदार सिर पकड़ कर बैठे है तो मजदूरों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. जिसका इस बार मुख्य कारण है कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी.

दरअसल कोविड-19 महामारी ने रंगाई पुताई करने वाले मजदूरों की कमर तोड़ कर दी है. बाजारों में रंग, पेंट की दुकानों पर दुकानदार जहां खाली बैठे हैं, वहीं मजदूर भी काम न होने से परेशान हैं. बजट के अभाव में ज्यादातर लोग इस बार दिवाली कम बजट में ही मनाने की तैयारी में हैं.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
कोविड की वजह से मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

दिवाली में एक माह पहले ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के घरों पर रंग पुताई का कार्य शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 की मार से रंगाई पुताई करने वाले मजदूरों और दुकानदारों पर दोहरी मार पड़ी है. जिनके यहां नवंबर और दिसंबर माह में शादी समारोह आयोजित होने वाले हैं वह भी इस बार रंगाई पुताई के कार्य से बच रहे हैं.

मजदूरी मे भी घाटाः

रंगाई पुताई का कार्य करने वाले मजदूर गिर्राज ने बताया की कोरोना की वजह से लोगों पर आर्थिक मंदी की मार है. जिस वजह से मजदूरी नही मिल पा रही है. पहले तो इस समय तक लाखों रूपए तक की कमाई कर लेते थे, लेकिन इस बार कुछ भी नहीं है. बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर सुरेश ने बताया कि पिछली बार तो दीपावली अच्छी कमाई हो गई थी, लेकिन इस बार तो मजदूरी में भी घाटा है. मजदूरों के अनुसार पहले पांचो सौ रूपए प्रतिदिन मजदूरी मिल जाती थी. जो इस बार 250-300 पर आ गई है. इस महामारी के दौर में भी प्रतिदिन काम नहीं मिलता है. हालत यह हो गई है की घर चलानें के लिए भी पैसे नहीं है.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
कोविड की वजह से आमजनता की जेब हुई खाली

दुकानदारी रह गई नाम मात्र कीः

रंगाई-पुताई की दुकानदारी करने वाले संतोष और शिवकुमार ने बताया की कोविड-19 की वजह से इस बार मात्र 20 से 30 प्रतिशत ही बिक्री रह गई है. रंगाई-पुताई की जो ब्रिकी पिछली साल हुई थी वो इस साल नाममात्र की रह गई हैं. पहले दुकानों में लाखों रूपए का माल आता था वह भी बेचने के लिये कम पड़ जाता था, लेकिन अब हालात यह बने हुए है कि थोड़ा सा रंगाई-पुताई का सामान लाते है वह भी बिक नहीं रहा रहा है.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
इस साल दुकानदारी फीकी पड़ी

दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने सीधे लोगों की जेब पर हमला किया है. जिससे लोगों पर आर्थिक संकट आ गया है. जिसकी वजह से लोग इस बार रंगाई पुताई पर कम ध्यान दे रहे हैं. कोरोना ने सारा धंधा चौपट कर दिया. दुकानदार दीपावली के सबसे व्यस्तम त्योहार पर भी हाथ पर हाथ धर कर बैठे हैं.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
रंगाई पुताई का काम करने वालो का हाल बेहाल

दो महिने पहले शुरू हो जाता था कारोबारः

दुकानदारों ने बताया कि दीपावली आने से पहले ही श्राद्धपक्ष यानी कनागतों में ही रंगाई पुताई का कार्य शुरु हो जाता था. लोग दीपावली की तैयारी दो महीने पहले ही शुरु कर देते थे. दीपावली के एक हफ्ते पहले तो दुकान में से लगभग सारे माल बिक जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से 20-25 फीसदी माल की ही बिक्री हो पाई है. जिस कारण इस बार पुरा कारोबार प्रभावित हो गया है. दुकानदारों और मजदूरों की दीपावली फीकी हो गई है.

करौली. दिवाली पर घरों की सफाई और सजावट की परंपरा है. रोशनी के पर्व के आते ही लोग अपने घरों की साफ-सफाई में जुट जाते है. महीनों पहले से ही लोग रंग रोगन का काम शुरू कर देते हैं. दिवाली के नजदीक आते ही बाजारों में स्थित पेंट की दुकानों पर लोगों की भीड़ जुट जाती है. खासकर के दिवाली के मौके पर ही इन दुकानदारों की बिक्री होती है अच्छा मुनाफा कमाते हैं.

रंग रोगन का काम करने वालों की दिवाली हुई फीकी

दुकानदारों के साथ ही रंगाई पुताई का काम करने वाले मजदूर वर्ग को भी काम मिलता है, लेकिन हर साल की तुलना मे इस साल दुकानदारी बिलकुल फीकी पड़ी हुई है. दुकानदार सिर पकड़ कर बैठे है तो मजदूरों के चेहरे पर मायूसी छाई हुई है. जिसका इस बार मुख्य कारण है कोरोना महामारी के कारण आई आर्थिक मंदी.

दरअसल कोविड-19 महामारी ने रंगाई पुताई करने वाले मजदूरों की कमर तोड़ कर दी है. बाजारों में रंग, पेंट की दुकानों पर दुकानदार जहां खाली बैठे हैं, वहीं मजदूर भी काम न होने से परेशान हैं. बजट के अभाव में ज्यादातर लोग इस बार दिवाली कम बजट में ही मनाने की तैयारी में हैं.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
कोविड की वजह से मजदूरों को नहीं मिल रहा काम

दिवाली में एक माह पहले ही शहर और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों के घरों पर रंग पुताई का कार्य शुरू हो जाता था, लेकिन इस बार कोविड-19 की मार से रंगाई पुताई करने वाले मजदूरों और दुकानदारों पर दोहरी मार पड़ी है. जिनके यहां नवंबर और दिसंबर माह में शादी समारोह आयोजित होने वाले हैं वह भी इस बार रंगाई पुताई के कार्य से बच रहे हैं.

मजदूरी मे भी घाटाः

रंगाई पुताई का कार्य करने वाले मजदूर गिर्राज ने बताया की कोरोना की वजह से लोगों पर आर्थिक मंदी की मार है. जिस वजह से मजदूरी नही मिल पा रही है. पहले तो इस समय तक लाखों रूपए तक की कमाई कर लेते थे, लेकिन इस बार कुछ भी नहीं है. बेरोजगारी का सामना करना पड़ रहा है. मजदूर सुरेश ने बताया कि पिछली बार तो दीपावली अच्छी कमाई हो गई थी, लेकिन इस बार तो मजदूरी में भी घाटा है. मजदूरों के अनुसार पहले पांचो सौ रूपए प्रतिदिन मजदूरी मिल जाती थी. जो इस बार 250-300 पर आ गई है. इस महामारी के दौर में भी प्रतिदिन काम नहीं मिलता है. हालत यह हो गई है की घर चलानें के लिए भी पैसे नहीं है.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
कोविड की वजह से आमजनता की जेब हुई खाली

दुकानदारी रह गई नाम मात्र कीः

रंगाई-पुताई की दुकानदारी करने वाले संतोष और शिवकुमार ने बताया की कोविड-19 की वजह से इस बार मात्र 20 से 30 प्रतिशत ही बिक्री रह गई है. रंगाई-पुताई की जो ब्रिकी पिछली साल हुई थी वो इस साल नाममात्र की रह गई हैं. पहले दुकानों में लाखों रूपए का माल आता था वह भी बेचने के लिये कम पड़ जाता था, लेकिन अब हालात यह बने हुए है कि थोड़ा सा रंगाई-पुताई का सामान लाते है वह भी बिक नहीं रहा रहा है.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
इस साल दुकानदारी फीकी पड़ी

दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन ने सीधे लोगों की जेब पर हमला किया है. जिससे लोगों पर आर्थिक संकट आ गया है. जिसकी वजह से लोग इस बार रंगाई पुताई पर कम ध्यान दे रहे हैं. कोरोना ने सारा धंधा चौपट कर दिया. दुकानदार दीपावली के सबसे व्यस्तम त्योहार पर भी हाथ पर हाथ धर कर बैठे हैं.

राजस्थान की दिपावली, Diwali of Rajasthan
रंगाई पुताई का काम करने वालो का हाल बेहाल

दो महिने पहले शुरू हो जाता था कारोबारः

दुकानदारों ने बताया कि दीपावली आने से पहले ही श्राद्धपक्ष यानी कनागतों में ही रंगाई पुताई का कार्य शुरु हो जाता था. लोग दीपावली की तैयारी दो महीने पहले ही शुरु कर देते थे. दीपावली के एक हफ्ते पहले तो दुकान में से लगभग सारे माल बिक जाते थे, लेकिन इस बार कोरोना काल की वजह से 20-25 फीसदी माल की ही बिक्री हो पाई है. जिस कारण इस बार पुरा कारोबार प्रभावित हो गया है. दुकानदारों और मजदूरों की दीपावली फीकी हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.