ETV Bharat / state

करौली: बेकाबू पिकअप ने गश्त कर रहे पुलिस की बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत दो घायल - हादसे में पुलिस की मौत

करौली में गुरुवार रात बेकाबू पिकअप के गस्ती दल को रौंदने की घटना के बाद मृतक पुलिस के जवान का पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई. उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव रवाना कर दिया गया. पुलिस के जवान की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. वहीं पिकअप की तलाश के लिए जगह-जगह नाकाबंदी करवाई गई है.

pickup collision  one policeman died  karauli news  बेकाबू पिकअप  पुलिस गश्त  करौली की खबर
1 की मौत दो घायल
author img

By

Published : Jan 8, 2021, 1:42 PM IST

करौली. हिण्डौन शहर में गुरुवार की रात एक बेकाबू पिकअप ने पुलिस के बाइक सवार गस्ती दल को रौंद दिया, जिससे एक जवान की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक पुलिस जवान का पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई. उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके गांव रवाना कर दिया गया. पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया.

1 की मौत दो घायल

हिण्डौन डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि करौली-हिण्डौन मार्ग स्थित गौशाला के सामने रात को बाइक सवार गश्ती दल गश्त कर रहा था. तभी बेकाबू एक पिकअप वाहन ने गश्ती दल को टक्कर मार दी, जिससे गश्ती दल में शामिल पुलिस के जवान रूप सिंह निवासी नदबई जिला भरतपुर की मौके पर मौत हो गई. वहीं पुलिसकर्मी राजकुमार और राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें: करौली: जंगली सुअर का शिकार कर मीट पकाकर खाने की कोशिश, एक शिकारी गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि मृतक पुलिस के जवान का चिकित्सकीय बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि पिकअप चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया. रात में महू इब्राहिमपुर, सूरौठ और करौली मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी. लेकिन पिकअप चालक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. शीघ्र ही पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पिकअप को जप्त किया जाएगा.

जवान की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. एसपी मृदुल कच्छावा ने जवान की मौत के बाद शोक जताकर जवान को श्रद्धांजलि दी. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद सहित पुलिस के अधिकारियों ने घटना का जायजा लेकर पुलिसकर्मी की मौत को लेकर शोक जताया है.

करौली. हिण्डौन शहर में गुरुवार की रात एक बेकाबू पिकअप ने पुलिस के बाइक सवार गस्ती दल को रौंद दिया, जिससे एक जवान की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक पुलिस जवान का पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाई गई. उसके बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए उसके गांव रवाना कर दिया गया. पुलिस के उच्चाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधाया.

1 की मौत दो घायल

हिण्डौन डीएसपी किशोरी लाल ने बताया कि करौली-हिण्डौन मार्ग स्थित गौशाला के सामने रात को बाइक सवार गश्ती दल गश्त कर रहा था. तभी बेकाबू एक पिकअप वाहन ने गश्ती दल को टक्कर मार दी, जिससे गश्ती दल में शामिल पुलिस के जवान रूप सिंह निवासी नदबई जिला भरतपुर की मौके पर मौत हो गई. वहीं पुलिसकर्मी राजकुमार और राजवीर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका राजकीय अस्पताल में उपचार जारी है.

यह भी पढ़ें: करौली: जंगली सुअर का शिकार कर मीट पकाकर खाने की कोशिश, एक शिकारी गिरफ्तार

डीएसपी ने बताया कि मृतक पुलिस के जवान का चिकित्सकीय बोर्ड से पोस्टमार्टम की कार्रवाई करवाकर शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. डीएसपी ने कहा कि पिकअप चालक पिकअप को लेकर फरार हो गया. रात में महू इब्राहिमपुर, सूरौठ और करौली मार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी की थी. लेकिन पिकअप चालक अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है. सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं. शीघ्र ही पिकअप चालक को गिरफ्तार कर पिकअप को जप्त किया जाएगा.

जवान की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई है. एसपी मृदुल कच्छावा ने जवान की मौत के बाद शोक जताकर जवान को श्रद्धांजलि दी. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चंद सहित पुलिस के अधिकारियों ने घटना का जायजा लेकर पुलिसकर्मी की मौत को लेकर शोक जताया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.