करौली. राजस्थान में गुर्जर आरक्षण की मांग गरमाती जा रही है. ऐसे में 5 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर समाज के लोगों ने दो दिन पूर्व दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग के मलारणा-डूंगर पर रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया था, जिससे रेलमार्ग पूरी तरह से ठप्प हो गया था.
रेलमार्ग को जाम करने और कानून का उल्लंघन करने पर जिला मजिस्ट्रेट एवं जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया द्वारा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक कर्नल किरोडी सिंह बैंसला के हिंडौन सिटी स्थित वर्धमान नगर आवास पर नोटिस चस्पा किया गया है. चस्पा नोटिस में बैंसला को चेतावनी देते हुए बताया गया है कि आपके द्वारा मकसूदनपुरा में महापंचायत कर दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग पर समाज के कार्यकर्ताओं के साथ मार्ग जाम किया गया. साथ ही आपके कृत्य से प्रेरित होकर हाकिम सिंह गुर्जर ने हिंडौन-करौली सड़क मार्ग को भी जाम कर दिया था.
आपको बता दें कि चस्पा हुए नोटिस में आगे लिखा है कि इस कारण से गंभीर रूप से बीमार लोगों, गर्भवती महिलाओं का उच्च स्तरीय उपचार नहीं हो पा रहा है. साथ ही इस प्रकार की घटनाओं में लगातार वृद्घि हो रही है, जिसमें नेशनल हाईवे जाम, आगजनी, रेलमार्ग जाम जैसी घटनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता.
वहीं आगे लिखा है कि बैंसला को सूचित किया जाता है कि आन्दोलन में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सुप्रीम कोर्ट, सिविल कोर्ट के आदेशों की पालना करनी चाहिये. साथ ही आपके द्वारा या आप के संगठन द्वारा किसी प्रकार का रेलमार्ग जाम, सड़क मार्ग जाम, आमजन के जानमाल की हानि, सरकारी सम्पत्ति को नुकसान, आमजन के मौलिक अधिकारों का हनन कतई बर्दाश्त नहीं होगा. साथ ही लिखा है कि आन्दोलन के दौरान निर्देशों की पालना नहीं करने पर माननीय सर्वोच्च और उच्च न्यायालय के अवमानना के उत्तरदायी होंगे.