ETV Bharat / state

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य करौली दौरे पर, बालिका शिक्षा पर दिया जोर

बुधवार को करौली दौरे पर रही राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने कलक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग के तहत आशांवित जिला करौली में अधिकारियों की बैठक ली. देसाई ने शहर में स्थित सखीवन स्टॉप सेन्टर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शौचालयों का निरिक्षण किया और दिशा-निर्देश दिए.

author img

By

Published : Sep 18, 2019, 9:21 PM IST

karauli news, करौली न्यूज

करौली. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई बुधवार को करौली दौरे पर रही. इस दौरान देसाई ने कलक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग के तहत आशांवित जिला करौली में अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. देसाई ने शहर में स्थित सखीवन स्टॉप सेन्टर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शौचालयों का निरिक्षण किया. निरीक्षण में शौचालयों में जाले लगे होने पर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए साफ सफाई करने के निर्देश दिए.

अच्छा जीवन देने के लिए बालिकाओं को करें शिक्षित


अच्छा जीवन देने के लिए बालिकाओं को करें शिक्षित
राजुलबेन देसाई ने बैठक में महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्पीडन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करें. इसके लिए महिलाएं स्वयं आगे जाएं, क्योंकि माता ही बालिका की सबसे अच्छी मित्र होती है. यह आवश्यक है कि बालिकाओं को अच्छा जीवन देने के लिए शिक्षित करना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार के साथ-साथ उद्यमी बनाने के लिए सक्षमता एवं कौशल प्रदान कर मुद्रा ऋण के माध्यम से सशक्त बनाने पर बल दिया. उन्होंने वन स्टॉप सेन्टर जो मण्डरायल रोड पर स्थित है, उसको लेकर नाराजगी जताते हुए कहा की सखी वन स्टॉप की शाखा सिटी चिकित्सालय में खोली जाए. ताकि महिला अपनी समस्याओं को लेकर आसानी से आ सके. शहर से दुर मण्डरायल रोड पर होने के कारण महिलाएं वहां जा नहीं सकती है.

पढे़ंः स्पेशल रिपोर्ट: कहीं घी घणा, कहीं थोथा चणा, बाजरा मांग रहा अपनी अंतिम प्यास

वन स्टॉप सेन्टर का प्रचार-प्रसार किया जाए. ताकि महिलाओं को पता लगे की उनकी समस्याएं वहां सुनी जा सकती है और उनका निराकरण किया जा सकता है. देसाई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शौचालयों का निरीक्षण किया जिसमें जाले लगे होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा भारत स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और देश की भावी पीढी ऐसी जगह तैयार होती है यह उचित नहीं है. भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिले ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए.

पढे़ंः भीष्म पितामाह ने ऐसे किया पिंडदान की तृप्त हो गए कुल 1000, इन 16 खंभों का है विशेष महत्व

उन्होंने महिलाओं द्वारा पुलिस के प्रति की गई शिकायत पर कहा की पुलिस महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर अच्छा बर्ताव करें. जिससे की पीडित महिलाएं अपनी बात रख सके. देसाई ने महिलाओं की चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार स्वरोजगार एवं मूलभूत सुविधाओं सहित पोषण आदि पर भी विस्तार से समीक्षा की.

सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
देसाई ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई दौरान महिलाओं की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. जनसुनवाई के बाद राजुल बेन देसाई ने मण्डरायल रोड स्थित नवीन चिकित्सालय पहुंचकर एएनटी, लेबररूम, नवजात शिशु ईकाई का निरीक्षण कर महिलाओं को दी जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली.

इस अवसर पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ,एडीएम दाताराम, एसडीएम मुनिदेव यादव, रसद अधिकारी रामसिंह मीना, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

करौली. राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई बुधवार को करौली दौरे पर रही. इस दौरान देसाई ने कलक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग के तहत आशांवित जिला करौली में अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. देसाई ने शहर में स्थित सखीवन स्टॉप सेन्टर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शौचालयों का निरिक्षण किया. निरीक्षण में शौचालयों में जाले लगे होने पर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए साफ सफाई करने के निर्देश दिए.

अच्छा जीवन देने के लिए बालिकाओं को करें शिक्षित


अच्छा जीवन देने के लिए बालिकाओं को करें शिक्षित
राजुलबेन देसाई ने बैठक में महिलाओं के सशक्तिकरण और उत्पीडन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करें. इसके लिए महिलाएं स्वयं आगे जाएं, क्योंकि माता ही बालिका की सबसे अच्छी मित्र होती है. यह आवश्यक है कि बालिकाओं को अच्छा जीवन देने के लिए शिक्षित करना जरूरी है.

उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार के साथ-साथ उद्यमी बनाने के लिए सक्षमता एवं कौशल प्रदान कर मुद्रा ऋण के माध्यम से सशक्त बनाने पर बल दिया. उन्होंने वन स्टॉप सेन्टर जो मण्डरायल रोड पर स्थित है, उसको लेकर नाराजगी जताते हुए कहा की सखी वन स्टॉप की शाखा सिटी चिकित्सालय में खोली जाए. ताकि महिला अपनी समस्याओं को लेकर आसानी से आ सके. शहर से दुर मण्डरायल रोड पर होने के कारण महिलाएं वहां जा नहीं सकती है.

पढे़ंः स्पेशल रिपोर्ट: कहीं घी घणा, कहीं थोथा चणा, बाजरा मांग रहा अपनी अंतिम प्यास

वन स्टॉप सेन्टर का प्रचार-प्रसार किया जाए. ताकि महिलाओं को पता लगे की उनकी समस्याएं वहां सुनी जा सकती है और उनका निराकरण किया जा सकता है. देसाई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शौचालयों का निरीक्षण किया जिसमें जाले लगे होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि मेरा भारत स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और देश की भावी पीढी ऐसी जगह तैयार होती है यह उचित नहीं है. भावी पीढ़ी को स्वच्छ वातावरण मिले ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए.

पढे़ंः भीष्म पितामाह ने ऐसे किया पिंडदान की तृप्त हो गए कुल 1000, इन 16 खंभों का है विशेष महत्व

उन्होंने महिलाओं द्वारा पुलिस के प्रति की गई शिकायत पर कहा की पुलिस महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर अच्छा बर्ताव करें. जिससे की पीडित महिलाएं अपनी बात रख सके. देसाई ने महिलाओं की चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार स्वरोजगार एवं मूलभूत सुविधाओं सहित पोषण आदि पर भी विस्तार से समीक्षा की.

सर्किट हाउस में की जनसुनवाई
देसाई ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई दौरान महिलाओं की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए. जनसुनवाई के बाद राजुल बेन देसाई ने मण्डरायल रोड स्थित नवीन चिकित्सालय पहुंचकर एएनटी, लेबररूम, नवजात शिशु ईकाई का निरीक्षण कर महिलाओं को दी जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली.

इस अवसर पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ,एडीएम दाताराम, एसडीएम मुनिदेव यादव, रसद अधिकारी रामसिंह मीना, सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.

Intro:राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने बुधवार को करौली दोरे पर रही है..इस दोरान देसाई ने कलक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग के तहत आशांवित जिला करौली मे अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये..देसाई ने शहर मे स्थित सखीवन स्टाप सेन्टर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बालिका शौचालयों का निरिक्षण किया.. निरीक्षण में शौचालयों में जाले लगे होने पर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए साफ सफाई करने के निर्देश दिए..


Body:अच्छा जीवन देने के लिए बालिकाओं को करें शिक्षित

करौली, 

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने बुधवार को करौली दोरे पर रही है..इस दोरान देसाई ने कलक्ट्रेट सभागार में नीति आयोग के तहत आशांवित जिला करौली मे अधिकारियों की बैठक ली और अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये..देसाई ने शहर मे स्थित सखीवन स्टाप सेन्टर, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे बालिका शौचालयों का निरिक्षण किया.. निरीक्षण में शौचालयों में जाले लगे होने पर अधिकारियों के खिलाफ नाराजगी जताते हुए साफ सफाई करने के निर्देश दिए..

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य राजुलबेन देसाई ने बैठक मे महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उत्पीडन पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा की बालिकाओं को शिक्षित करें.. इसके लिए महिलाएं स्वयं आगे जाएं क्योंकि माता ही बालिका की सबसे अच्छी मित्र होती है... यह आवश्यक है की बालिकाओं को अच्छा जीवन देने के लिए शिक्षित करना जरूरी है.. उन्होंने कहा कि महिलाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, स्वरोजगार के साथ-साथ उद्यमी बनाने के लिए सक्षमता एवं कौशल प्रदान कर मुद्रा ऋण के माध्यम से सशक्त बनाने पर बल दिया.. उन्होंने वन स्टॉप सेन्टर जो मण्डरायल रोड पर स्थित है..उसको लेकर नाराजगी जताते हुए कहा की सखी वन स्टाप की शाखा सिटी चिकित्सालय में खोला जाए ताकि महिला अपनी समस्याओं को लेकर आसानी से आ सके..शहर से दुर  मण्डरायल रोड पर होने के कारण महिलाएं वहां जा नहीं सकती है.. वन स्टॉप सेन्टर का प्रचार-प्रसार किया जाए.. ताकि महिलाओं को पता लगे की उनकी समस्याएं वहां सुनी जा सकती है.. उनका निराकरण किया जा सकता है.. देसाई ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिका शौचालयों का निरीक्षण किया जिसमें जाले लगे होने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की मेरा भारत स्वच्छ भारत अभियान चल रहा है और देश की भावी पीढी ऐसी जगह तैयार होती है यह उचित नहीं है.. भावी पीढि को स्वच्छ वातावरण मिले ऐसे प्रयास किए जाने चाहिए.. उन्होंने महिलाओं द्वारा पुलिस के प्रति की गई शिकायत पर कहा की पुलिस महिलाओं के प्रति संवेदनशील होकर अच्छा बर्ताव करें.. जिससे की पीडित महिलाएं अपनी बात रख सके.. देसाई ने महिलाओं की चिकित्सा स्वास्थ्य शिक्षा रोजगार स्वरोजगार एवं मूलभूत सुविधाओं सहित पोषण आदि पर भी विस्तार से समीक्षा की..

सर्किट हाउस में की जनसुनवाई,

राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य देसाई ने सर्किट हाउस में जनसुनवाई दौरान महिलाओं की समस्याएं सुनी तथा उनके निराकरण के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये..जनसुनवाई के बाद राजुल बेन देसाई ने मण्डरायल रोड स्थित नवीन चिकित्सालय पहुचकर एएनटी, लेवररूम, नवजात शिशु ईकाई का निरीक्षण कर महिलाओं को दी जा रही चिकित्सा सुविधा के बारे में जानकारी ली.. 

इस अवसर पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाडिया ,एडीएम दाताराम, एसडीएम मुनिदेव यादव, रसद अधिकारी रामसिंह मीना,सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे...

वाईट----राजुल बेन देसाई राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.