करौली. राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह जिला प्रशासन और महिला अधिकारिता विभाग के द्वारा निजी पैलेस में आयोजित हुआ. जिसमें जिला कलेक्टर डॉ मोहनलाल ने बालिकाओं के सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षित करने और भूण हत्या को रोकने के लिए आमजन में जागरूकता पैदा करने की आवश्यकता बताई.
उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा से परिवार के साथ-साथ शहर और देश आगे बढ़ता है. उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, चाहे शिक्षा हो या आत्मरक्षा. बालिकाओं में अपने प्रति आत्मविश्वास बढ़ रहा है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की बालिकाओं के लिए बनाई गई, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सभी को आगे आने की बात कही.
पढ़ेंः राष्ट्रीय बालिका दिवसः लड़कियों के लिए पढ़ाई का गहना सबसे अच्छा- जस्टिस सबीना
इस अवसर पर जिला कलेक्टर ने 'अब घूंघट नहीं घूंघट क्यों' पोस्टर का विमोचन भी किया. समारोह के दौरान बालिकाओं और महिलाओं ने रंगारंग प्रस्तुतियां दी. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव रेखा यादव, जिला परिषद सीईओ राजेंद्र सिंह चारण, सीएमएचओ डॉ दिनेश चंद्र मीणा, महिला अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक आरएन यादव, सहित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे.
एकलव्य महाविद्यालय में मनाया राष्ट्रीय बालिका दिवस
राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन एकलव्य महाविद्यालय करौली में भी किया गया. इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बेटिया अनमोल है थीम पर आधारित मेंहदी, पोस्टर और भाषण प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया.
पढ़ेंः राष्ट्रीय बालिका दिवसः जयपुर में इस मौके पर बालिकों ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर दी प्रतिक्रिया
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सपोटरा मे निकाली जागरूकता रैली
राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तालुका सपोटरा, राजकीय उच्च माध्य. विद्यालय और बालिका उच्च माध्य. विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को बालिका जागरूकता के प्रति संदेश दिया.