ETV Bharat / state

करौलीः हत्या के आरोपी ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान - हत्यारे ने की खुदकुशी

करौली के हिण्डौन सिटी में एक व्यापारी के बेटे की हत्या करने का मामला सामने आया था. जिसके बाद शुक्रवार को हत्या के आरोपी विवेक उर्फ बिट्टू ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के शव को राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. हत्या की घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले की जांच के लिए निर्देश दिए.

rajasthan news, करौली न्यूज
मर्डर के आरोपी ने की आत्महत्या
author img

By

Published : Jun 26, 2020, 2:25 PM IST

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर के बयाना मार्ग पर गुरुवार देर रात एक व्यापारी के पुत्र की चाकू से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया था. जिसके बाद इस मामले में शुक्रवार सुबह एक नया मोड़ सामने आया. हत्या के आरोपी विवेक उर्फ बिट्टू नाम के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. रेलवे ट्रैक से आरोपी का शव बरामद कर राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.

मर्डर के आरोपी ने की आत्महत्या

शहर के बयाना मोड़ निवासी व्यापारी अशोक गुवरेडा के पुत्र अभय गुवरेडा की देर रात हत्या हो गई थी. हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी मच गई. एक दिन पहले ही क्षेत्रीय विधायक भरोसीलाल जाटव पर पिस्टल से हमला करने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया.

rajasthan news, करौली न्यूज
घटनास्थल पर लोगों की लगी भीड़

इस मामले के ठीक अगले दिन व्यापारी पुत्र की हत्या से क्षेत्र के लोगों में दहशत भर गई. हत्या की घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले की जांच के लिए निर्देश दिए. वहीं, आरोपी की खुदकुशी कर लेने से हत्या के कारणों को लेकर पुलिस अभी कुछ कह नहीं पा रही है.

पढ़ें- पशु-पक्षियों से नहीं फैलता कोरोना संक्रमण, ये सिर्फ अफवाहः निदेशक, पशुपालन विभाग

मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि मृतक अभय की गर्दन में धारदार हथियार से हमला किया गया है. जिसके कारण उसके गर्दन पर चोट के काफी निशान भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम से कराया गया है. जिसमें डॉ. रामनरेश कुम्भकार, डॉ. जेपी मीना शामिल रहे. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान आरोपी विवेक ने दुकान के बाहर बैठे हुए अभय के साथ झगड़ा किया था और आवेश में आकर उसने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया था.

हिण्डौन सिटी (करौली). शहर के बयाना मार्ग पर गुरुवार देर रात एक व्यापारी के पुत्र की चाकू से गला रेतकर हत्या का मामला सामने आया था. जिसके बाद इस मामले में शुक्रवार सुबह एक नया मोड़ सामने आया. हत्या के आरोपी विवेक उर्फ बिट्टू नाम के युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी. रेलवे ट्रैक से आरोपी का शव बरामद कर राजकीय अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है.

मर्डर के आरोपी ने की आत्महत्या

शहर के बयाना मोड़ निवासी व्यापारी अशोक गुवरेडा के पुत्र अभय गुवरेडा की देर रात हत्या हो गई थी. हत्या की वारदात से क्षेत्र में सनसनी मच गई. एक दिन पहले ही क्षेत्रीय विधायक भरोसीलाल जाटव पर पिस्टल से हमला करने का मामला सामने आया था. जिसमें पुलिस ने कोई खुलासा नहीं किया.

rajasthan news, करौली न्यूज
घटनास्थल पर लोगों की लगी भीड़

इस मामले के ठीक अगले दिन व्यापारी पुत्र की हत्या से क्षेत्र के लोगों में दहशत भर गई. हत्या की घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने राजकीय अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और मामले की जांच के लिए निर्देश दिए. वहीं, आरोपी की खुदकुशी कर लेने से हत्या के कारणों को लेकर पुलिस अभी कुछ कह नहीं पा रही है.

पढ़ें- पशु-पक्षियों से नहीं फैलता कोरोना संक्रमण, ये सिर्फ अफवाहः निदेशक, पशुपालन विभाग

मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉ पुष्पेंद्र गुप्ता ने बताया कि मृतक अभय की गर्दन में धारदार हथियार से हमला किया गया है. जिसके कारण उसके गर्दन पर चोट के काफी निशान भी मिले हैं. उन्होंने बताया कि मृतक के शव का पोस्टमार्टम मेडिकल टीम से कराया गया है. जिसमें डॉ. रामनरेश कुम्भकार, डॉ. जेपी मीना शामिल रहे. शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार घटना के दौरान आरोपी विवेक ने दुकान के बाहर बैठे हुए अभय के साथ झगड़ा किया था और आवेश में आकर उसने धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर हमला कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.