करौली. सांसद मनोज राजोरिया ने मंगलवार को जिले के उपखंड सपोटरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सपोटरा और हाडोती का दौरा कर कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के उपचार हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ रखने के दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही उपखंड कार्यालय सपोटरा में उपखंड अधिकारी ओमप्रकाश मीणा और बीसीएमओ विजय सिंह मीणा के साथ महामारी से लोगों को बचाने के लिए किए जा रहे चिकित्सा प्रबंधों की समीक्षा बैठक की.
सांसद ने बताया कि केन्द्र सरकार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से कोविड-19 से उत्पन्न परिस्थितियों निस्तारण हेतु हर प्रकार के प्रयास कर रही है. इसी क्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सपोटरा पर 35 सिलेण्डर प्रतिदिन की क्षमता का ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित होगा तथा सी.एच.सी. सपोटरा में 50 बैड का अस्पताल के रूप में शीघ्र अपग्रेड किया जाएगा.
राजोरिया ने इस निरीक्षण के उपरांत सपोटरा विधानसभा क्षेत्र में कोविड-19 के कारण स्वर्गवासी हुए लोगों के घर जाकर दिवंगत आत्माओं के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. परिजनों को धैर्य बंधाया और सात्वना दी. सांसद राजोरिया ने बताया कि जिस प्रकार की संभावना विश्व स्वास्थ्य संगठन एवं आई.सी.एम.आर. आदि संस्थाओं द्वारा व्यक्त की जा रही है कि कोविड-19 की तीसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा नुकसान दायक हो सकती है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर : डॉक्टर को मास्टर डिग्री दिलाने के नाम पर 50 लाख की ठगी, यूरोलॉजिस्ट बनाना चाहते थे पिता
इसके साथ ही पड़ोसी जिले दौसा में बच्चों में कोविड-19 के लक्षण तेजी से बढ़ रहे हैं जो चिन्ता का विषय है. सांसद ने कहा हम सभी को केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा जारी की जा रही कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करना है. इन कठिन परिस्थितियों में अपने और अपने प्रियजनों का ध्यान रखें साथ ही पूर्व सावधानी बरतें और घरों पर ही रहें.