करौली. यातायात नियम उल्लंघन की तो यहां पर सबसे ज्यादा बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक दिखाई देते थे. जो ट्रैफिक पुलिस की सख्ती के बाद अब बहुत कम मात्रा में देखने को मिल रहे हैं. लोगों में दुर्घटना के प्रति जागरूकता भी नजर आने लगी है. ट्रैफिक नियम की जागरूकता के लिए करौली यातायात विभाग की ओर से स्कूलों और कॉलेजों में जाकर जागरूकता अभियान भी चलाए गए. इससे युवाओं में खासा असर देखने को मिला है.
यातायात विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करौली में 1 जनवरी 2019 से 31 अगस्त 2019 तक कुल 21 हजार 821 चालकों पर कार्रवाई की गई. जिनमें 53 लाख 5 हजार 9100 रूपए का चालकों पर जुर्माना किया गया. इन कार्रवाईयों में एमबी एक्ट, शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध, बिना हेलमेट,वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात करने वाले और बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वालो पर कारवाई की गई.
पढ़ें- महिला के बाल काटने और प्रेमी को मूत्र पिलाने के मामले में 2 गिरफ्तार
शहर यातायात निरीक्षक गणेशाराम ने बताया की जनवरी से लेकर और 31 अगस्त तक करौली यातायात पुलिस ने लगभग 6000 वाहन चालकों पर कार्रवाई की. साढ़े बारह लाख रुपए का उन पर जुर्माना लगाया गया. जिसके बाद यहां पर यातायात नियमों के प्रति जागरूकता भी देखी गई है. वहीं मोटर व्हीकल एक्ट के बारे में लोगों ने बताया कि जो केंद्र सरकार ने मोटर व्हीकल एक्ट लागू किया है, वह तो सही है. लेकिन जुर्माना राशि ज्यादा है, जो गलत है. इससे पुलिस में भ्रष्टाचार बढ़ेगा.