करौली. जिले के गंगापुर मोड़ के पास आज भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में एक वृद्ध महिला की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि महिला का दामाद गंभीर रूप से घायल हो गया.
जानकारी के अनुसार मृतक मंगलो देवी अपने दामाद गिर्राज के साथ बाइक से डफलपुर से करौली जा रही थी. इस दौरान कैला देवी की ओर से आ रहे बजरी से भरे ट्रैक्टर ने मोड़ के पास बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में मंगलो देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गिर्राज घायल हो गया. हादसे के बाद आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया
हादसे के बाद ग्रामीणों और परिजनो नें आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया. उन्होंने कैलादेवी-गंगापुर रोड को जाम कर दिया. इससे दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं. सूचना पर घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम और डीएसपी की समझाइश के बाद शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया.
पढ़ें- ईद की खुशियां बदलीं मातम में, जोहड़ में डूबने से तीन बालकों की मौत
आक्रोशित लोग मृत महिला के शव के साथ ही सड़क पर धरना देकर बैठ गए. उधर जाम की सूचना पाकर एसडीएम देवेंद्र परमार, डीएसपी मनराज, कोतवाली सीआई रामेश्वर दयाल, सदर एसएचओ अमित कुमार मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया. इस दौरान लोग ट्रैक्टर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग पर खड़े रहे.
फिलहाल पुलिस ने ट्रैक्टर को जप्त कर लिया है. डीएसपी मानराज मीना ने बताया कि परिजनों से समझाइश कर जाम को खुलवा दिया गया है. मृतक मंगलो देवी के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी मे रखवाया है. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा. आरोपी ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है.