करौली. विधायक लाखन सिंह ने शहर के ढोलीखार बस्ती, चटीकना मोहल्ला, वजीरपुर गेट क्षेत्र का दौरा किया. जहां कोरोना संकट में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी हासिल की. साथ ही लोगों की जनसमस्याओं को सुनकर मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए.
विधायक ने बताया कि शहर की मुस्लिम बस्ती ढोलीखार मोहल्ला, चटीकना, वजीरपुर गेट क्षेत्र का दौरा कर कोरोना संक्रमण में लोगों की जन समस्याओं का जायजा लिया. मौके पर लोगों की जनसुनवाई कर अधिकारियों को निस्तारण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में आमजन को किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसलिए लोगों के बीच जाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है.
लोगों ने बिजली, पानी, सीवरेज लाइन, राशन सामग्री की समस्या बताई है. इसके अलावा बिजली लाइनों के जर्जर होने और बार-बार फॉल्ट होने की भी शिकायत की है. वहीं क्षेत्र की बिजली लाइन को ग्रामीण क्षेत्र की जगह शहरी क्षेत्र से जोड़ने की मांग की है. इस समस्या को सुनने के बाद मौके पर ही बिजली विभाग एवं जलदाय विभाग के अधिकारियों को दूरभाष पर समस्याओं का शीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें: करौली में सादगी से संपन्न हुआ विवाह, सोशल डिस्टेंस रखते हुए निभाई गई रस्में
विधायक लाखन सिंह ने कहा कि अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है कि जनता के काम में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस दौरान विधायक ने लोगों से कोरोना वायरस से बचाव के लिए अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करें. बेवजह घर से बाहर नहीं निकले. मास्क का प्रयोग करें. साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें. बार-बार साबुन से हाथों को धोएं.