करौली. क्षेत्रिय विधायक लाखन सिंह कटकड़ ने उपखंड अधिकारी देवेन्द्र सिंह परमार के साथ रविवार को सभी ग्राम पंचायतों का दौरा किया. इस दौरान विधायक और उपखंड अधिकारी मासलपुर क्षेत्र के कोंडर, चौनपुर गाधौली, फतेहपुर, खेडिया, नारायणा, सीलोटी, कंचनपुर, दुकावाली, मासलपुर, खुंडा, रूंधका पूरा, पिपरानी, रतियापुरा पंचायतों में पहंचे और वहां व्यवस्थओं का निरीक्षण किया.
ये पढ़ें: अलवरः कोरोना सर्वे कर रही टीम पर पथराव, 2 गिरफ्तार
इस दौरान विधायक ने पंचायत स्तरीय टीमों से क्षेत्र के गरीब असहाय व्यक्तियों की राशन सामग्री वितरण की जानकारी ली. विधायक ने कंचनपुर, सीलोती पंचायत में सर्वे से असंतुष्टता जताते हुए एसडीएम को दुबारा से सर्वे करने के निर्देश दिये. साथ ही विधायक ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में राज्य सरकार की मंशा अनुसार कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे. अन्य राज्यो और अन्य जिलों में फसे हुए मजदूर और अन्य व्यक्तियों के सर्वे की भी जानकारी ली और अवगत कराया कि राज्य सरकार शीघ्र ही इन्हें वापस लाने के प्रयास कर रही है.
ये पढ़ें: सिरोहीः स्वास्थ्य विभाग की कार्रवाई में पकड़ा गया झोलाछाप डॉक्टर, दो फरार
वहीं विधायक ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान जगह-जगह ग्रामीणों से सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, मास्क लगाने की अपील की और पंचायतों को सोडियम हाइपॉक्लोराइट के छिड़काव के निर्देश दिए. जिससे क्षेत्र की जनता कोरोना वायरस महामारी से अप्रभावित रहे. ग्रामवासियों ने विधायक को बिजली, पानी की समस्याओं से भी अवगत कराया. जिनका मौके पर ही निस्तारण के अधिकारियों को निर्देश दिए. विधायक ने कार्य में लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ एसडीएम को कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए.