करौली. विधानसभा क्षेत्र से विधायक लाखन सिंह मीना ने करौली में बढ़ते कोरोना के ग्राफ को लेकर चिंता जाहिर करते हुए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के इलाज के लिए विधायक कोष से 50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है. साथ ही विधायक ने लोगों से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लागू की गई चिरंजीवी योजना में रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की है, जिससे लोगों का मुफ्त इलाज हो सके.
विधायक लाखन सिंह ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भेजे पत्र में बताया है कि स्थानीय विधायक विकास कार्यक्रम योजनान्तर्गत कोरोना महामारी कार्य के लिए ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए 50 लाख रुपए की स्वीकृति जारी करने की अनुशंषा की है. उन्होंने इस कार्य के लिए कार्यकारी एजेंसी सदस्य सचिव राजस्थान मेडीकल रिलीफ सोसायटी सामान्य चिकित्सालय करौली को बनाया है.
साथ ही बताया कि कोरोना संकट को देखते हुए चिकित्सा विभाग करौली को अपने विधायक कोष से मेडिकल ऑक्सीजन और मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए विधायक कोष से 50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं. वहीं, विधायक के निजी प्रवक्ता माजिद खान ने बताया कि विधायक लाखन सिंह ने करौली विधानसभा क्षेत्र के अस्पतालों में मेडिकल संसाधन उपलब्ध कराने के लिए अपने विधायक कोष से सीएचसी परीता, सीएचसी मासलपुर और सामान्य चिकित्सालय करौली के लिए 50 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं.
उन्होंने परीता सीएचसी के लिए एक्सरे मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, पल्स मशीन, सीबीसी मशीन सहित अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए दिए हैं. साथ ही मासलपुर सीएचसी के लिए सीबीसी मशीन, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, साइलेंट जनरेटर, नेबुलाइजर मशीन, सोनोग्राफी मशीन, पल्स ऑक्सीमेटेर, सेमी ऑटोनिजर मशीन सहित अन्य मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराने के लिए राशी स्वीकृत की है.
इसके अलावा करौली सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल संसाधन खरीदने के लिए बेड मैट्रेस फोम, बेडसीट, ऑक्सीजन सिलेण्डर, उपलब्ध कराने के लिए राशि स्वीकृत की है. इससे पूर्व भी विधायक ने 25 अप्रैल को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मेडिकल उपकरण खरीदने के लिए 12 लाख रुपए स्वीकृत किए थे. विधायक ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में मेडिकल संसाधन में कमी नहीं आने दी जाएगी. अगर जरुरत पड़ी तो और भी राशि उपलब्ध कराई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि अपना रजिस्ट्रेशन कराएं. जिससे इस सुविधा का लाभ मिल सके. रजिस्ट्रेशन की तारीख कोरोना के कारण 31 मई तक बढ़ा दी गई है. विधायक ने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने की अपील करते हुए बेवजह घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील की है.