करौली. करौली विधायक लाखन सिंह शनिवार को मासलपुर कस्बे के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने कस्बे मे नवसृजित राजकीय महाविद्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस अवसर पर विधायक ने भाजपा की केन्द्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि यह सरकार किसान विरोधी है. कृषि कानून लाकर यह किसानों को हक भी उद्योगपतियों को देना चाहती है.
महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में लोगों को सबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि आज बहुत बड़ी खुशी का दिन है कि पिछड़े हुए डांग क्षेत्र मासलपुर को कॉलेज की सौगात मिली है. इससे इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को अब दूर नही जाना पड़ेगा. विधायक ने कहा कि मासलपुर को सरकार ने पंचायत समिति की सौगात के साथ ही घर-घर नल योजना में इस क्षेत्र को बहुत कुछ मिला है. जल्द ही क्षेत्र मे व्याप्त समस्याओं को दूर करने के प्रयास किया जाएगा.
आने वाले समय में जो भी काम अधुरे पडे़ हैं उनको पूरा किया जाएगा. विधायक ने सम्बोधन के दौरान केन्द्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा की केन्द्र सरकार किसान विरोधी है. इस कड़कड़ाती सर्दी के मौसम में किसान दो महीने से सड़क पर बैठे हैं लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. केन्द्र सरकार इन काले कानूनों को वापस नहीं ले रही है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Bird Flu Update: 257 कौओं सहित 356 पक्षियों की मौत, कुल आंकड़ा पहुंचा 2522
विधायक ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो पार्टी आलाकमान के निर्देश पर कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधि दिल्ली में किसानों के समर्थन में करौली के किसानों के साथ दिल्ली कूच करेंगे. इसके लिए उन्होंने सभी से तैयार रहने के लिए कहा. इस दौरान विधायक को राजस्थान कांगेस कमेटी का महासचिव बनने पर लोगों ने विधायक का माला साफा पहनाकर स्वागत किया.
विधायक ने महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह के बाद कस्बे के लोगों की जनसुनवाई की और मौके पर ही अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य ज्ञानेश्वर मीणा, प्रोफेसर विश्राम बैरवा, मासलपुर सरपंच शिवानी लवानिया, माजिद खान,रामेश्वर मीणा, सहित कॉलेज का स्टाफ और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.