करौली. शहर में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. जिसके बाद से आरोपी युवक फरार है. वहीं मामला दर्ज कर पुलिस युवक तलाश में जुट गई है.
पीड़ित बालिका कक्षा दो की छात्रा बताई जा रही है. करौली शहर के महिला थाने में पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कर कराई है. जिसमें उसने पुलिस को बताया है कि स्थानीय निवासी एक युवक बेटी को बेर खिलाने के बहाने बहला-फुसलाकर सुनसान जगर पर ले गया. जहां बच्ची के साथ दुष्कर्म करके उसे मौके पर छोड़कर भाग गया. जब बच्ची घर पर पहुंची तो उसने परिजनों को आपबीती सुनाई.
यह भी पढ़ें:अजमेर में 30 पाकिस्तानी नागरिकों की मौजूदगी से प्रशासन में हड़कंप
मामले के जांच अधिकारी शिवचरण लाल शर्मा बताया कि घटना 17 फरवारी की है. मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. नाबालिग बालिका का मेडिकल टेस्ट करवा लिया गया है. जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं.