करौली. जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना गुरुवार को करौली दौरे पर रहे. इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कोरोना महामारी रोकथाम के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. एकदिवसीय करौली दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने कोविड-19 की रोकथाम के साथ-साथ पानी, बिजली, चिकित्सा सहित अन्य बिन्दूओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए जिले में कोविड-19 के तहत की जा रही जांचें. कोविड प्रबन्धन के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर कहा कि कोरोना के प्रति एतिहात बरतने की आवश्यकता है. जब कोरोना संक्रमित को ऑक्सीजन की आवश्यकता हो तब ही ऑक्सीजन पर प्राथमिकता से लिया जाए एवं कोरोना के प्रति मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने के साथ-साथ बार-बार साबुन से हाथ धोने के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए.
यह भी पढ़ें- जयपुर नगर निगम हेरिटेज का जमादार 5 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा घातक है. इसलिए जागरूकता और बचाव ही इसका इलाज है. प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि कोविड-19 के तहत राज्य सरकार की कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करवाएं, जिससे कि लोग संक्रमित होने से बच सकें. उन्होंने मुख्यमंत्री बजट घोषणा में जिले में जो घोषणा की गई हैं, उनको प्राथमिकता देते हुए 12 माह में पूर्ण करें, जिससे कि कार्य समय पर पूर्ण हो और लोगों को बजट घोषणा का लाभ मिले. मंत्री ने जल जीवन मिशन योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि गर्मी के दिनों में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या आती है, उसके लिए पूर्व तैयारी करते हुए जैसे ही पेयजल की समस्या आए तुरन्त वहां टेंकरों से पानी पहुंचाकर लोगों को राहत दें.
उन्होंने कहा कि 2024 तक जिले के 851 गांवों को पेयजल योजना से जोड़कर हर घर तक नल के माध्यम से पानी पहुंचाने की जो योजना तैयार की है, उसके लिए स्थायी रूप से पानी लेने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कर लें, क्योंकि जहां 10 साल पहले पानी था आज वहां पानी नहीं हैं इसलिए लोगों को पानी मिले इसका स्थायी समाधान के प्रस्ताव तैयार रहने चाहिए. बैठक में जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कोविड-19 के तहत जिले में लिए जा रहे सैम्पल, कोविड प्रबन्धन के बारे में विस्तृत जानकारी देकर अवगत कराया, जिस पर प्रभारी मंत्री ने कोविड के उचित प्रबन्धन पर संतोष व्यक्त किया.
कोरोना जागरूकता स्टीकर का विमोचन
करौली में एकदिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने कोविड-19 के तहत जिले में किए गए प्रबन्धन के बारे में विस्तार से चर्चा करने के पश्चात सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग जयपुर के निर्देशानुसार कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है इसके लिए मास्क और दूरी बचाव के लिए जरूरी विषय स्टीकर का विमोचन किया. स्टीकर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि मास्क नहीं लगाने से तथा बात करने से 90 प्रतिशत खतरा संक्रमण होने का बढ़ जाता है. अगर एक व्यक्ति मास्क लगाता और दूसरा मास्क नहीं लगाता है और बात करता है तो संक्रमण का खतरा 30 प्रतिशत रहता है अगर मास्क लगाकर बात करता है तो संक्रमण का खतरा 5 प्रतिशत रह जाता है और अगर दोनों व्यक्ति मास्क लगाकर बात करने से 1.5 प्रतिशत संक्रमित होने का खतरा रहता है.
यह भी पढ़ें- दुल्हन बनने से पहले चचेरी बहन ने भाई संग की खुदकुशी
अगर व्यक्ति मास्क लगाकर दो गज दूरी बनाएं रखता है तो संक्रमित होने का खतरा शून्य हो जाता है. स्टीकर में 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वाले व्यक्तियों को वैक्सीन लगवाने और मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रैल 2021 तक रजिस्ट्रेशन कराने के लिए जागरूक किया जा रहा है. स्टीकर सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालय करौली द्वारा मुद्रित कराकर जिले के प्रमुख स्थानों, सरकारी कार्यालयों एवं गली मौहल्लों में वितरित कर चस्पा करवाए जा रहे हैं.