करौली. जिले में मंगलवार को अग्रवाल समाज के युवाओं ने एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. अग्रसेन जयंती के अवसर पर कोटा शहर में अग्रवाल समाज के युवाओं के साथ की गई द्वेष्तापूर्ण कार्रवाई को वापस लेने और दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की. युवाओं ने मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन करने की चेतावनी दी.
अखिल भारतीय अग्रवाल युवा सम्मेलन के युवाओं ने बताया कि 17 अक्टूबर को भगवान अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन के युवाओं की ओर से पूरे प्रदेशभर में सरकार की ओर से चलाए गए कोरोना के खिलाफ जागरूकता जन आंदोलन में सहयोग की भावना से सम्मिलित होते हुए मास्क वितरण एवं जागरूकता रैली का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिससे ये संदेश आम जनता पहुंच सके.
इसके लिए कोटा शहर में भी युवाओं की ओर से एक जन जागृति रैली निकाली जा रही थी. जिस पर सीआई पवन मीणा की ओर से द्वेषतापूर्ण कार्रवाई की गई. रैली को बीच में ही रोककर समाज के युवाओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए गए.
पढ़ें- करौली पुजारी हत्याकांड: आरोपियों को पंचायत ने किया गांव से बेदखल, Viral Video के बाद आया नया मोड़
युवाओं ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर समाज के युवाओं पर किए गए पुलिस प्रशासन के द्वेषपूर्ण व्यवहार पर पूरा अग्रवाल समाज आक्रोशित है. युवाओं ने बताया कि समाज के युवाओं पर दर्ज मुकदमों को जल्दी ही वापस लिया जाए और दोषी अधिकारियों पर कारवाई की जाए. यदि सरकार की ओर से शीघ्र समाधान नहीं किया गया तो राजस्थान अग्रवाल समाज संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन करेगा.