हिंडौन सिटी (करौली). शहर में वैश्य महिला मंडल की ओर से मंगलवार को डेम्परोड पर अग्रसेन महाराज की सर्किल बनाने के लिए वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा को ज्ञापन सौंपा गया.
वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल ने बताया कि हिंडौन शहर की ह्रदय माने जानी वाली डेम्परोड का इन दिनों खस्ताहाल बना हुआ है. जिसके चलते समय पर साफ-सफाई नहीं होने से हर समय आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है. यह क्षेत्र पूर्ण रूप से व्यापार से जुड़ा हुआ है. शहर में कई सर्किलों का निर्माण भी हुआ है.
पढ़ें- उदयपुर एसीबी ने बाबू को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप
बता दें कि नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा ने उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द ही डेम्परोड पर सर्किल की स्वीकृति का आश्वासन दिया है. इस मौके पर पूर्व पार्षद सुधा गोयल, मिथलेश गुप्ता, रमा सिंघल, माया गोयल, मोहनी गोयल, पूर्व पार्षद गीता गोयल, ममता आर्य, मीरा गुप्ता और कविता अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.