ETV Bharat / state

करौलीः वैश्य महिला मंडल ने डेम्परोड पर सर्किल बनाने को लेकर सौंपा गया ज्ञापन

author img

By

Published : Sep 3, 2019, 10:22 PM IST

शहर में वैश्य महिला मंडल की ओर से मंगलवार को डेम्परोड पर अग्रसेन महाराज की सर्किल बनाने के लिए वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा को ज्ञापन सौंपा गया.

Vaishya Mahila Manda submitted Memorandum, Hindaun city news, करौली खबर

हिंडौन सिटी (करौली). शहर में वैश्य महिला मंडल की ओर से मंगलवार को डेम्परोड पर अग्रसेन महाराज की सर्किल बनाने के लिए वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा को ज्ञापन सौंपा गया.

वैश्य महिला मंडल की ओर से अग्रसेन महाराज की सर्किल बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल ने बताया कि हिंडौन शहर की ह्रदय माने जानी वाली डेम्परोड का इन दिनों खस्ताहाल बना हुआ है. जिसके चलते समय पर साफ-सफाई नहीं होने से हर समय आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है. यह क्षेत्र पूर्ण रूप से व्यापार से जुड़ा हुआ है. शहर में कई सर्किलों का निर्माण भी हुआ है.

पढ़ें- उदयपुर एसीबी ने बाबू को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप

बता दें कि नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा ने उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द ही डेम्परोड पर सर्किल की स्वीकृति का आश्वासन दिया है. इस मौके पर पूर्व पार्षद सुधा गोयल, मिथलेश गुप्ता, रमा सिंघल, माया गोयल, मोहनी गोयल, पूर्व पार्षद गीता गोयल, ममता आर्य, मीरा गुप्ता और कविता अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.

हिंडौन सिटी (करौली). शहर में वैश्य महिला मंडल की ओर से मंगलवार को डेम्परोड पर अग्रसेन महाराज की सर्किल बनाने के लिए वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल के नेतृत्व में नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा को ज्ञापन सौंपा गया.

वैश्य महिला मंडल की ओर से अग्रसेन महाराज की सर्किल बनाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल ने बताया कि हिंडौन शहर की ह्रदय माने जानी वाली डेम्परोड का इन दिनों खस्ताहाल बना हुआ है. जिसके चलते समय पर साफ-सफाई नहीं होने से हर समय आवारा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है. यह क्षेत्र पूर्ण रूप से व्यापार से जुड़ा हुआ है. शहर में कई सर्किलों का निर्माण भी हुआ है.

पढ़ें- उदयपुर एसीबी ने बाबू को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए किया ट्रैप

बता दें कि नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा ने उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द ही डेम्परोड पर सर्किल की स्वीकृति का आश्वासन दिया है. इस मौके पर पूर्व पार्षद सुधा गोयल, मिथलेश गुप्ता, रमा सिंघल, माया गोयल, मोहनी गोयल, पूर्व पार्षद गीता गोयल, ममता आर्य, मीरा गुप्ता और कविता अग्रवाल सहित कई लोग मौजूद रहे.

Intro:डेम्प रोड पर अग्रसेन सर्किल बनवाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को दिया ज्ञापन।


हिंडौन सिटी। वैश्य महिला मंडल की ओर से डेम्परोड पर अग्रसेन महाराज की सर्किल बनाने के लिए वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल के नेतृत्व में  मंगलवार को नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीना को ज्ञापन सौंपा। 

वार्ड पार्षद मोहनी सिंघल ने बताया कि हिंडौन शहर के ह्रदय माने जानी वाली जगह डेम्प रोड का इन दिनों खस्ताहाल बना हुआ है। समय पर साफ सफाई नही होने से हर समय आवरा जानवरों का जमावड़ा लगा रहता है। यह क्षेत्र पूर्ण रूप से व्यापार से जुड़ा हुआ है। शहर में कई सर्किलों का निर्माण हुआ है। डेम्परोड  पर अग्रसेन सर्किल बनवाने के लिए नगर परिषद आयुक्त को वैश्य महिला मंडल की ओर ज्ञापन दिया गया है। 

जिस पर नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीना द्वारा ने उच्च अधिकारियों से मिलकर जल्द डेम्प रोड पर सर्किल की स्वीकृति का आश्वासन दिया  है। इस मौके पर पूर्व पार्षद सुधा गोयल,मिथलेश गुप्ता, रमा सिंघल, माया गोयल,मोहनी गोयल, पूर्व पार्षद गीता गोयल, ममता आर्य, मीरा गुप्ता कविता अग्रवाल आदि मौजूद रही।

बाईट ------------- वार्ड पार्षद मोहनी सिंघलBody:Aayukt ne jald svikrit karaane ka diya aashvashanConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.