करौली. राजस्थान निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनावों का कार्यक्रम घोषित करने के बाद जिले में चुनावों की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. इसी क्रम में बुधवार को जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों की बैठक लेकर स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए समन्वय स्थापित करने के साथ ही कोविड-19 नियमों की पूर्ण रूप से पालना करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
पढ़ें: बांसवाड़ा में ACB की कार्रवाई, 8 हजार की रिश्वत लेते 2 गिरफ्तार
जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य नोडल अधिकारी की नियुक्ति किया जाए. इसके अलावा संबंधित अधिकारियों को ईवीएम की प्रथम स्तरीय जांच में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने, नाम-निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतीकरण, समीक्षा एवं नाम वापसी के संबंध मे आरओ कक्ष में साबुन, पानी, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करने, मतदान कार्मिकों की नियुक्ति एवं प्रशिक्षण के संबंध में सोशल डिस्टेंसिंग सहित अन्य कोरोना बचाव के नियमों के प्रति सतर्क रहने, मतदान दलों की रवानगी एवं चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों द्वारा चुनाव प्रचार के संबंध में एवं मतदान दिवस, मतगणना, उपसरपंच का चुनाव एवं चुनाव खत्म होने के बाद ईवीएम एवं मतदान सामग्री का संग्रहण के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौपतें हुए सक्रिय रहकर कार्य करने के निर्देश दिए.
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी को बकाया कार्मिकों का डाटा उपलब्ध करवाने, मतदान केन्द्रों में लाइट, रैंप, सफाई व्यवस्था सहित अन्य आवश्यकता को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि चुनाव कार्य सुव्यवस्थित रूप से निर्धारित समय सीमा में सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रभारी अधिकारी अपने निर्धारित दायित्व व कार्यों को समय सीमा में पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें. इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर सहित संबधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.