करौली. जिले में मंगलवार को सीएमएचओ डाॅ. दिनेशचंद मीना ने विभिन्न चिकित्सा संस्थानों का औचक निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान मासलपुर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों के पंलगों से चादरें गायब मिलीं. वहीं, फतेहपुर पीएससी पर चिकित्सा अधिकारी गायब मिले. इस पर सीएमएचओ ने नाराजगी जताते हुए चिकित्सा अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. साथ ही अन्य चिकित्सा संस्थानों पर सेनेटरी नैपकिन, आईएफए सीरप वितरण, टीकाकरण और परिवार कल्याण सेवाओं में सुधार के लिए चिकित्सा कर्मियों को निर्देशित किया.
सीएमएचओ डॉक्टर दिनेश चंद मीणा ने बताया कि सबसे पहले आंगनबाड़ी केंद्र मैंगरी पर आयोजित एमसीएचएन सत्र का निरीक्षण किया, जहां एएनएम से ड्यू लिस्ट के अनुसार टीकाकरण की स्थिति की जानकारी ली. पीएचसी फतेहपुर पहुंच कर जायजा लिया तो चिकित्सा अधिकारी गायब मिले. इसके बाद वहां मौजूद कार्मिकों को दवा स्टोर के रखरखाव और आईईसी प्रदर्शित करने के निर्देश दिए. साथ ही डीएचएस से पहले सभी पेडेंसी निपटाने को निर्देशित किया.
इसी क्रम में सब सेंटर सकरघटा की स्थिति जांची, जहां सेंटर बंद मिला. वहीं, पीएचसी कंचनपुर पहुंचकर स्वास्थ्यकर्मियों को यूनिफॉर्म में रहने, ओपीडी रजिस्टर और उपस्थिति पंजिका की स्थिति देखकर सुधार के निर्देश दिए. सीएमएचओ ने यहां साफ-सफाई रखने, लंबित पेंडेंसी निपटाने, परिवार नियोजन के साधनों के लिए प्रेरित करने और एएनसी रजिस्ट्रेशन किए जाने के भी निर्देश दिए.
पढ़ें: कोटा: किसानों ने अपनी मांगों को लेकर निकाला पैदल मार्च, कलेक्ट्रेट पर धरना देकर सौंपा ज्ञापन
सीएमएचओ ने बताया कि सीएचसी मासलपुर पहुंच कर कार्मिकों की उपस्थिति की जानकारी ली, जहां कार्मिकों के आने-जाने और ठहरने को लेकर लापरवाही नजर आई. वहीं, मरीजों के पलंगों पर चादरें गायब मिली. इसको लेकर जल्द से जल्द से सुधार करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही लेबर रूम का निरीक्षण कर पीपीआईसीयूडी की प्रदानता बढ़ाने के निर्देश दिए. जननी वार्ड में मौजूद प्रसूताओं से बात कर कलेवा योजना के लाभ लिए जाने की स्थिति का जायजा भी लिया.