करौली. जिले के टोडाभीम कस्बे में संचालित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शानिवार को मेडिकल हेल्थ निदेशालय की टीम की ओर से निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान जिले में प्रसव संबंधी समस्याओं को सुधारने के लिए चिकित्साकर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया गया.
जिले में बाकी सीएचसी के प्रसव कक्ष भी टोडाभीम की तर्ज पर बने इसलिए मेडिकल हेल्थ निदेशालय की टीम ने टोडाभीम सीएचसी का निरीक्षण किया. इस दौरान टोडाभीम स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी की ओर से अस्पताल में स्टाफ की कमी के बारे में जानकारी दी गई. जिस पर उन्होंने रिक्त पदों की समस्या को लेकर उच्च अधिकारियों को अवगत करवाने की बात कही.