ETV Bharat / state

शहीद शिवनारायण का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार, हर आंखें नम...हर दिल में गर्व - करौली शहीद

छतीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र नारायणपुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए करौली के वीर सपूत शहीद शिवनारायण मीना का राजकीय सम्मान के साथ अन्तिम संस्कार किया गया. शहीद के छोटे भाई नमोनारायण ने उनको मुखाग्नि दी. इस दौरान करौली विधायक सहित अन्य विधायक, राजनेताओं ,जिला कलेक्टर सहित पुलिस प्रशासन सेना के अधिकारियों ने शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की.

शहीद शिवलाल , छतीसगढ़ के नक्सली हमला , शहीद शिवनारायण
शहीद का अंतिम संस्कार
author img

By

Published : Jul 22, 2021, 3:37 PM IST

Updated : Jul 22, 2021, 4:25 PM IST

करौली. छतीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र नारायणपुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान करौली का वीर सपूत शिवनारायण शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार रात को पैतृक गांव पहुंचा. गुरुवार सुबह गांव में शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. अंतिम यात्रा में युवाओं ने भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा शिवनारायण तेरा नाम रहेगा...जैसे गगन भेदी नारे लगाए.

शहीद की अंतिम यात्रा मे करौली विधायक लाखन सिंह, हिण्डौन विधायक भरोसी लाल जाटव, गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना, पूर्व मंत्री गोलमा देवी, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित सेना के सब इंस्पेक्टर साधूराम, ITBP छतीसगढ़ के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, रेखसिंह उपस्थित रहे. उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान हजारों की संख्या में आसपास के गांवों के लोग भी उपस्थित रहे.

शहीद का अंतिम संस्कार

पढ़ें: नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में करौली का जवान हुआ शहीद, जिले में दौड़ी शोक की लहर

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि छतीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ करते समय करौली के कोडिया गांव निवासी शिवनारायण मीना शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव में किया गया. शहीद के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.

पढ़ें: सीकर में सैनिक सम्मान के साथ शहीद का पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

ITBP में 45 बटालियन में कॉन्सटेबल शिवनारायण मीना मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र नारायणपुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिपाही शिवनारायण मीना विधायक के दौरे पर 'रोड क्लीन' में अन्य सिपाहियों के साथ जुटे हुए थे. इस दौरान नक्सलियों का हमला शुरू हो गया जिसमें उन्हें गोली लग गई.

बुधवार देर रात उनका पार्थिव शरीर श्री महावीरजी लाया गया था जहां गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गांव कोडिया में किया गया. शहीद 4 माह पूर्व जब अपने गांव कोडिया आए थे तब अपनी बड़ी बहन से रक्षा बंधन पर आकर राखी बंधवाने का वायदा कर गए थे. आखिरी वक्त उनकी बहन ने उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे हुए देखा.

करौली. छतीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र नारायणपुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान करौली का वीर सपूत शिवनारायण शहीद हो गया. शहीद का पार्थिव शरीर बुधवार रात को पैतृक गांव पहुंचा. गुरुवार सुबह गांव में शहीद की अंतिम यात्रा निकाली गई जिसमें काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. अंतिम यात्रा में युवाओं ने भारत माता की जय, जब तक सूरज चांद रहेगा शिवनारायण तेरा नाम रहेगा...जैसे गगन भेदी नारे लगाए.

शहीद की अंतिम यात्रा मे करौली विधायक लाखन सिंह, हिण्डौन विधायक भरोसी लाल जाटव, गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीना, पूर्व मंत्री गोलमा देवी, जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग सहित पुलिस प्रशासन के अधिकारी सहित सेना के सब इंस्पेक्टर साधूराम, ITBP छतीसगढ़ के सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, रेखसिंह उपस्थित रहे. उन्होंने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस दौरान हजारों की संख्या में आसपास के गांवों के लोग भी उपस्थित रहे.

शहीद का अंतिम संस्कार

पढ़ें: नक्सलियों के साथ हुए मुठभेड़ में करौली का जवान हुआ शहीद, जिले में दौड़ी शोक की लहर

जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि छतीसगढ़ में नक्सलियों से मुठभेड़ करते समय करौली के कोडिया गांव निवासी शिवनारायण मीना शहीद हो गए. उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार आज पैतृक गांव में किया गया. शहीद के परिजनों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं.

पढ़ें: सीकर में सैनिक सम्मान के साथ शहीद का पैतृक गांव में किया गया अंतिम संस्कार

ITBP में 45 बटालियन में कॉन्सटेबल शिवनारायण मीना मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नक्सली क्षेत्र नारायणपुर जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सिपाही शिवनारायण मीना विधायक के दौरे पर 'रोड क्लीन' में अन्य सिपाहियों के साथ जुटे हुए थे. इस दौरान नक्सलियों का हमला शुरू हो गया जिसमें उन्हें गोली लग गई.

बुधवार देर रात उनका पार्थिव शरीर श्री महावीरजी लाया गया था जहां गुरुवार को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार गांव कोडिया में किया गया. शहीद 4 माह पूर्व जब अपने गांव कोडिया आए थे तब अपनी बड़ी बहन से रक्षा बंधन पर आकर राखी बंधवाने का वायदा कर गए थे. आखिरी वक्त उनकी बहन ने उनका पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे हुए देखा.

Last Updated : Jul 22, 2021, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.