करौली. राजस्थान के करौली जिले के एक युवक ने रक्षाबंधन पर अपनी बहन को चांद पर जमीन उपहार में दी है. चांद पर जमीन खरीदने का राजस्थान का चौथा और करौली जिले का पहला मामला है. दोनों बहनें अनोखा उपहार पाकर बेहद खुश हैं.
दो एकड़ जमीन गिफ्ट की : करौली के होली खिड़किया निवासी तरुण अग्रवाल ने इस रक्षाबंधन पर अपनी दो बहनें सोनिया और प्रियंका अग्रवाल के लिए चांद पर लेक ऑफ हैपीनेस के पास दो एकड़ जमीन खरीदकर गिफ्ट के रूप में दी है. तरुण ने बताया कि उन्हें इस रक्षाबंधन पर अपनी दोनों बहनों के लिए बेशकीमती और यादगार तोहफा देने का विचार आया, जिसके बाद उन्होंने अपनी छोटी बहन प्रियंका अग्रवाल के नाम पर जमीन खरीदकर दोनों को गिफ्ट की है.
पढे़ं. कुचामन के जगदीश ने चांद पर खरीदी 1 एकड़ जमीन, चंद्रयान लांचिंग के समय देखा था सपना
150 डॉलर का आया खर्चा : तरुण ने बताया कि उन्होंने रक्षाबंधन से डेढ़ महीने पूर्व अमेरिका स्थित इंटरनेशनल लूनर लैंड अथॉरिटी को चांद पर जमीन खरीदने के लिए आवेदन किया था. कंपनी से रक्षाबंधन से पूर्व जमीन के सारे पेपर उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया गया था. करीब डेढ़ माह की प्रोसेस के बाद रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व उन्हें रजिस्ट्रेशन मिल गया. इसमें जमीन खरीदी का प्रमाण पत्र और जमीन का नक्शा भी मिला है.
उन्होंने बताया कि चांद पर जमीन खरीदने में करीब 150 डॉलर का खर्च आया है. तरुण की बहन प्रियंका ने बताया कि चांद पर मनुष्य रह सकता है या नहीं यह तो वैज्ञानिक अनुसंधान कर रहे हैं, लेकिन चांद पर हमारी जमीन है यह हमारे लिए हमेशा यादगार रहेगा. साथ ही परिवार के सभी सदस्य इस गिफ्ट से बेहद खुश हैं.