करौली. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर 20 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध और लेनदेन के चलते साजिश रचकर ब्लाइंड मर्डर किया (lover of a woman killed her husband in Karauli) था.
पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात्रि के समय टैम्पू चालक धर्मसिंह उर्फ धन्ना की हुई हत्या के मामले में आरोपी दिलीप कुमार उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि आरोपी दिलीप के मृतक से पैसों के लेन-देन व मृतक की पत्नि से प्रेम प्रसंग चल रहा था. टैम्पो चालक (मृतक) अपनी पत्नि से अवैध संबंध को लेकर दिलीप को धमकाता और रकम लेने की बार-बार डिमांड करता था.
इसी बात को लेकर दिलीप ने टैम्पो चालक को मारने का प्लान बनाया. वह दिल्ली से चलकर रात्रि को मृतक के घर आया और सोते हुये धर्मसिंह उर्फ धन्ना का गला दबाकर हत्या कर दी. लाश को चौक में पटकर वह रात्रि को ही वापस दिल्ली भाग गया. आरोपी दिलीप कुमार को दस्तयाब करने के लिए टीम गठित कर दिल्ली रवाना की गई. शनिवार को टीम ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया और करौली ले आई. घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है.
मृतक के भतीजे ने जताई थी हत्या की आशंका: आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को मृतक के परिजन लोकेश पुत्र बनीसिंह जाटव ने कोतवाली थाना पर एक रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके चाचा धर्मसिंह जाटव की हत्या अज्ञात लोगों ने रात 11-12 बजे के बीच कर दी. हत्यारे उसके चाचा की लाश को घर के चौक में फेंक गए. जिसका पता रात को करीब 1.30 बजे चला. पुलिस को सुबह सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.