ETV Bharat / state

Blind Murder: प्रेमी ही निकला प्रेमिका के पति का हत्यारा, इस वजह से बनाया मर्डर का प्लान - ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश

करौली में गत 3 अक्टूबर की रात एक युवक की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. हत्या के आरोपी को दिल्ली से पकड़ करौली लाया गया. पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार लिया (Tempo driver killed by lover of her wife) है. पुलिस का कहना है कि आरोपी के मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध थे. उसका प्रेमिका के पति से लेन-देन भी चलता था.

lover of a woman killed her husband in Karauli, Police caught him from Delhi
Blind Murder: प्रेमी ही निकला प्रेमिका के पति का हत्यारा, इस वजह से बनाया मर्डर का प्लान
author img

By

Published : Oct 22, 2022, 8:22 PM IST

करौली. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर 20 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध और लेनदेन के चलते साजिश रचकर ब्लाइंड मर्डर किया (lover of a woman killed her husband in Karauli) था.

पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात्रि के समय टैम्पू चालक धर्मसिंह उर्फ धन्ना की हुई हत्या के मामले में आरोपी दिलीप कुमार उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि आरोपी दिलीप के मृतक से पैसों के लेन-देन व मृतक की पत्नि से प्रेम प्रसंग चल रहा था. टैम्पो चालक (मृतक) अपनी पत्नि से अवैध संबंध को लेकर दिलीप को धमकाता और रकम लेने की बार-बार डिमांड करता था.

पढ़ें: हत्यारा पति गिरफ्तार : बीवी को तीसरी मंजिल से फेंक कर मार डाला..मोबाइल बंद कर छुपा, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

इसी बात को लेकर दिलीप ने टैम्पो चालक को मारने का प्लान बनाया. वह दिल्ली से चलकर रात्रि को मृतक के घर आया और सोते हुये धर्मसिंह उर्फ धन्ना का गला दबाकर हत्या कर दी. लाश को चौक में पटकर वह रात्रि को ही वापस दिल्ली भाग गया. आरोपी दिलीप कुमार को दस्तयाब करने के लिए टीम गठित कर दिल्ली रवाना की गई. शनिवार को टीम ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया और करौली ले आई. घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है.

पढ़ें: हनुमानगढ़: जिंदा जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता का पति ही निकला हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर शक कर बेटी को साथ रखना चाहता था

मृतक के भतीजे ने जताई थी हत्या की आशंका: आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को मृतक के परिजन लोकेश पुत्र बनीसिंह जाटव ने कोतवाली थाना पर एक रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके चाचा धर्मसिंह जाटव की हत्या अज्ञात लोगों ने रात 11-12 बजे के बीच कर दी. हत्यारे उसके चाचा की लाश को घर के चौक में फेंक गए. जिसका पता रात को करीब 1.30 बजे चला. पुलिस को सुबह सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

करौली. कोतवाली पुलिस ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर 20 दिन पहले हुए ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने मृतक की पत्नी से प्रेम संबंध और लेनदेन के चलते साजिश रचकर ब्लाइंड मर्डर किया (lover of a woman killed her husband in Karauli) था.

पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि 3 अक्टूबर की रात्रि के समय टैम्पू चालक धर्मसिंह उर्फ धन्ना की हुई हत्या के मामले में आरोपी दिलीप कुमार उर्फ टिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया है. जांच में सामने आया कि आरोपी दिलीप के मृतक से पैसों के लेन-देन व मृतक की पत्नि से प्रेम प्रसंग चल रहा था. टैम्पो चालक (मृतक) अपनी पत्नि से अवैध संबंध को लेकर दिलीप को धमकाता और रकम लेने की बार-बार डिमांड करता था.

पढ़ें: हत्यारा पति गिरफ्तार : बीवी को तीसरी मंजिल से फेंक कर मार डाला..मोबाइल बंद कर छुपा, अब पुलिस के हत्थे चढ़ा

इसी बात को लेकर दिलीप ने टैम्पो चालक को मारने का प्लान बनाया. वह दिल्ली से चलकर रात्रि को मृतक के घर आया और सोते हुये धर्मसिंह उर्फ धन्ना का गला दबाकर हत्या कर दी. लाश को चौक में पटकर वह रात्रि को ही वापस दिल्ली भाग गया. आरोपी दिलीप कुमार को दस्तयाब करने के लिए टीम गठित कर दिल्ली रवाना की गई. शनिवार को टीम ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया और करौली ले आई. घटना के संबंध में कड़ाई से पूछताछ की गई, तो आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया. हत्या में शामिल अन्य आरोपियों के बारे में आरोपी से पूछताछ जारी है.

पढ़ें: हनुमानगढ़: जिंदा जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता का पति ही निकला हत्यारा, पत्नी के चरित्र पर शक कर बेटी को साथ रखना चाहता था

मृतक के भतीजे ने जताई थी हत्या की आशंका: आपको बता दें कि 3 अक्टूबर को मृतक के परिजन लोकेश पुत्र बनीसिंह जाटव ने कोतवाली थाना पर एक रिपोर्ट पेश कर बताया था कि उसके चाचा धर्मसिंह जाटव की हत्या अज्ञात लोगों ने रात 11-12 बजे के बीच कर दी. हत्यारे उसके चाचा की लाश को घर के चौक में फेंक गए. जिसका पता रात को करीब 1.30 बजे चला. पुलिस को सुबह सूचना दी गई. जिस पर पुलिस ने घटना को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.