करौली. जिले में बुधवार को मतस्य विभाग के एक सेवानिवृत्त कर्मचारी से दिनदहाड़े 1 लाख 25 हजार रुपये की लूट का मामला सामने आया है. जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति सदमें में है. वहीं, पीड़ित की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया और आरोपियों की तलाश में शहर के मुख्य मार्गों पर नाकाबंदी की.
दरअसल, करौली शहर के ढोलीखार मोहल्ला निवासी मतस्य विभाग से सेवानिवृत्त बाबू पुत्र रिहान खान ने बुधवार को शहर के अंदर स्थित एसबीआई बैंक की शाखा से पैसे 1 लाख 25 रुपए निकाले और अपनी मोटर बाइक की डिग्गी में रख कर घर जाने लगे.
पढ़ेंः RCA चुनाव को लेकर बोले CM गहलोत, कहा- बार-बार मुख्यमंत्री का पुत्र लिखना उचित नहीं
इस दौरान जब बाबू खान हिण्डौन दरवाजे नीचे स्थित हनुमान मंदिर पहुंचा तो पीछा कर रहे बदमाशों ने पीड़ित के डिग्गी से पैसे का थैला निकाल लिया. वहीं, जब आस-पास से गुजर रहे लोगों ने लुटेरों को डिग्गी से थैला निकालते देखा तो बाबू खान को अवगत कराया. लेकिन जब तक पीड़ित कुछ समझता तब तक लुटेरे रूपए लेकर मौके से फरार हो चुके थे.
अचानक हुई इस वारदात से पीड़ित सदमें में आ गया और उसने वारदात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. जिसके बाद घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. वहीं, लूट की वारदात को लेकर कोतवाली थानाधिकारी नरेंद्र पारिक ने बताया की पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. साथ ही बैंक के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की तलाश की जा रही है. जल्द ही लुटेरों को पकड़ लिया जाएगा.