करौली. टिड्डी दल किसानों के लिए मुसीबत बनती जा रही है. वहीं करौली जिले के मंडरायल इलाके में शुक्रवार को टिड्डी दल ने अचानक से दस्तक दे दी. जिससे किसानों मे हडकंप सा मच गया है. बता दें कि करौली मंडरायल इलाके मे शुक्रवार को टिड्डी दल ने अचानक से दस्तक दे दी है. वहीं किसानो ने थाली-बर्तन बजाकर टिड्डियों को भगाने का प्रयास करते रहें लेकिन टिड्डियों ने इलाके पर कब्जा जमाये रखा.
क्षेत्रीय किसानों ने बताया कि, गुरुवार दोपहर को अचानक से टिड्डी दल ने भारी संख्या में दस्तक दी. वहीं टिड्डी दलों के आने से किसान भयभीत हो गए है. किसानों ने कहा कि लाखों की संख्या में 5 किलोमीटर के क्षेत्र में टिड्डी दल उड़ता हुआ नजर आया है.
तभी किसानों ने बर्तन बजाकर टिड्डी दल को भगाने का प्रयास किया लेकिन टिड्डी दल वहां हटने का नाम नहीं लिए. बता दें कि टिड्डी दल के आने से आसमान पूरी तरह काला हो गया. कृषि विभाग के अधिकारी आसाराम बंजारा ने बताया कि शाम के वक्त जब टिड्डियों का दल एक जगह इकट्ठा होकर के बैठ जाएगा.
पढ़ें: पशु-पक्षियों से नहीं फैलता कोरोना संक्रमण, ये सिर्फ अफवाहः निदेशक, पशुपालन विभाग
उस समय कृषि विभाग की टीम द्वारा दवा छिड़काव कर ऑपरेशन किया जाएगा. कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा टिड्डी दल के भारी संख्या में आने से पूर्ण तरीके से निगरानी बनाए रखे हुए हैं. वहीं टिड्डी दल की निगरानी खासकर इसलिए रखा जा रहा है, कि वह किस जगह पर अपना रात्रि डेला डाल रही हैं.
उस जगह पर ही सर्च ऑपरेशन चलाया जायेगा. मंडरायल कस्बे सहित आसपास के दर्जनों गांवों में टिड्डी दल ने दस्तक दी है. जिससे किसानों चिंतित हो गये है. जानकारी के मुताबिक राज्य के कई क्षेत्रों के गांवों में कहर भरपाया हुआ है.