ETV Bharat / state

उपचुनाव और आगामी आम चुनावों में काग्रेस का होगा सूपड़ा साफ: किरोड़ी लाल मीणा

करौली दौरे पर आये राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपचुनावों और आम चुनावों में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है. कांग्रेस के राज में किसान, मजदूर, आम लोग सभी परेशान हैं.

kirodi lal meena,  kirodi lal meena karauli visit
किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर हमला
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 3:47 PM IST

करौली. राजस्थान में 17 अप्रैल को 3 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों दलों के दिग्गज चुनाव प्रचार के मैदान में हैं. इसी बीच करौली दौरे पर पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. किरोड़ी लाल मीणा ने उपचुनावों और आम चुनावों में कांग्रेस की हार की बात कही.

पढ़ें: अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत, टिकैत सहित कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आने वाले दिनों में 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव और आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ होने वाला है. प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है. प्रदेश में किसान, मजदूर, व्यापारी सभी परेशान हैं. इसका नुकसान कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा. ईटीवी भारत ने फोन टैपिंग को लेकर जब किरोड़ी लाल मीणा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फोन टैप करवाए थे. मामला दर्ज करवा दिया गया है, जांच चल रही है. सब पता चल जाएगा.

किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर हमला

अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत

बानसूर में आज शुक्रवार को विशाल किसान रैली का आयोजन होने जा रहा है, जहां केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर विरोध किया जाएगा. इस रैली में किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई दिग्गज किसान नेता भाग लेंगे. इसे सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है.

करौली. राजस्थान में 17 अप्रैल को 3 सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं. जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं. दोनों दलों के दिग्गज चुनाव प्रचार के मैदान में हैं. इसी बीच करौली दौरे पर पहुंचे भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने गहलोत सरकार और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. किरोड़ी लाल मीणा ने उपचुनावों और आम चुनावों में कांग्रेस की हार की बात कही.

पढ़ें: अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत, टिकैत सहित कई बड़े नेता करेंगे शिरकत

किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि आने वाले दिनों में 3 विधानसभा सीटों के उपचुनाव और आम चुनाव में कांग्रेस पार्टी का पूरी तरह से सूपड़ा साफ होने वाला है. प्रदेश की जनता पूरी तरह त्रस्त है. प्रदेश में किसान, मजदूर, व्यापारी सभी परेशान हैं. इसका नुकसान कांग्रेस सरकार को भुगतना पड़ेगा. ईटीवी भारत ने फोन टैपिंग को लेकर जब किरोड़ी लाल मीणा से सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने फोन टैप करवाए थे. मामला दर्ज करवा दिया गया है, जांच चल रही है. सब पता चल जाएगा.

किरोड़ी लाल मीणा का कांग्रेस पर हमला

अलवर के बानसूर में किसान महापंचायत

बानसूर में आज शुक्रवार को विशाल किसान रैली का आयोजन होने जा रहा है, जहां केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों को लेकर विरोध किया जाएगा. इस रैली में किसान नेता राकेश टिकैत सहित कई दिग्गज किसान नेता भाग लेंगे. इसे सफल बनाने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.